Tata Harrier EV Launching Today: आज लॉन्च होगी Tata की दमदार इलेक्ट्रिक SUV, फीचर्स जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Tata Harrier EV Launching Today: वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स आज यानी 3 जून को अपनी शानदार SUV हैरियर इलेक्ट्रिक को लॉन्च करने जा रही है।

Tata Harrier EV Launching Today: आज लॉन्च होगी Tata की दमदार इलेक्ट्रिक SUV, फीचर्स जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Tata Harrier EV Features And Price/ Image Credit: @MotorOctane X Handle

Modified Date: June 3, 2025 / 01:42 pm IST
Published Date: June 3, 2025 1:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स आज यानी 3 जून को अपनी शानदार SUV हैरियर इलेक्ट्रिक को लॉन्च करने जा रही है।
  • कंपनी की तरफ से हैरोयर ईवी को जनवरी 2025 में आयोजित किए गए ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया गया था।
  • टाटा हैरियर EV के फीचर्स की बात की जाए तो इस SUV में ग्राहकों को कई मॉडर्न टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

नई दिल्ली: Tata Harrier EV Launching Today: वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स आज यानी 3 जून को अपनी शानदार SUV हैरियर इलेक्ट्रिक को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की तरफ से हैरोयर ईवी को जनवरी 2025 में आयोजित किए गए ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया गया था। टाटा हैरियर EV की सबसे बड़ी खासियत ये है कि, इसमें ग्राहकों को पावरफुल बैटरी पैक और डुअल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलेगा। यह सिस्टम हैरियर ईवी को सड़क पर शानदार परफॉर्मेंस देने में सक्षम बनाएगा। हैरियर EV में 75 kWh की लिथियम आयन बैटरी लगाई जाएगी। यह बैटरी एक बार चार्ज होने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी। यह बैटरी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करेगी, जिससे गाड़ी को कम समय में चार्ज किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: CDSL Share Price: गिरते बाजार में CSSL ने पकड़ी रफ्तार, 5 साल में दिया 1272% का बंपर रिटर्न 

Tata Harrier EV में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Tata Harrier EV Launching Today:  टाटा हैरियर EV के फीचर्स की बात की जाए तो इस SUV में ग्राहकों को कई मॉडर्न टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। यह फीचर्स हैरियर EV को अपने सेगमेंट की सबसे एडवांस कारों में शामिल करेंगे। टाटा हैरियर EV में 12.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो Android Auto और Apple CarPlay को करेगा। इसके साथ ही, गाड़ी में 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगा। हैरियर EV में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा भी दी जाएगी, जिससे ड्राइवर और पैसेंजर दोनों अलग-अलग तापमान सेट कर सकते हैं। इसके अलावा, गाड़ी में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट होगा।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Boda Mushroom Price: मानसून की एंट्री के साथ दिखने लगा ‘काला सोना’.. 2000 रुपये प्रति किलो है कीमत, मिलते हैं कई गजब के फायदे 

कितनी हो सकती है टाटा हैरियर EV की कीमत

Tata Harrier EV Launching Today: टाटा हैरियर EV की कीमतों की बात की जाए तो, कंपनी की तरफ से इस SUV की कीमतों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स का मानना है कि टाटा हैरियर EV की शुरूआती कीमत 28 लाख से 32 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। ग्राहकों की सुविधा के लिए बता दें कि, रियर EV की डिलीवरी जून 2025 के दूसरे या तीसरे सप्ताह से शुरू हो सकती है। यह गाड़ी टाटा मोटर्स की सभी प्रमुख इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलरशिप्स पर उपलब्ध कराई जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.