आपके होश उड़ा देगा Kia का ये नया वेरिएंट, मिलेंगे कई नए फीचर्स, कीमत बस इतनी…

आपके होश उड़ा देगा Kia का ये नया वेरिएंट, मिलेंगे कई नए फीचर्स, कीमत बस इतनी...This new variant of Kia will blow your senses, you will get many new features, the price is just...

आपके होश उड़ा देगा Kia का ये नया वेरिएंट, मिलेंगे कई नए फीचर्स, कीमत बस इतनी…
Modified Date: March 22, 2023 / 12:57 pm IST
Published Date: March 22, 2023 12:57 pm IST

नई दिल्ली। Kia in cheapest price : भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली में से एक है किआ। युवाओं को लुभाने के लिए किआ इंडिया ने सेल्टोस, सोनेट और कैरेंस के पावरट्रेन को आरडीई नॉर्म्स (BS6 फेज-2) अनुरूप अपडेट कर लांच किया है। बता दें इन मॉडल्स में कुछ नये फीचर्स भी जोड़े गए हैं। दरअसल, किआ ने अपने लाइन-अप में अब एडवांस पेट्रोल पावरट्रेन दिया है, जो E20 फ्यूल के अनुकूल है।

Read More : यहां लागू होगी पुरानी पेंशन योजना! मुख्यमंत्री ने NPS और OPS को लेकर दिए संकेत

बता दें सोनेट में पेट्रोल इंजन को बदला नहीं गया, लेकिन कैरेंस में टर्बो पेट्रोल इंजन- स्मार्टस्ट्रीम G1.4 T-GDi को अब स्मार्टस्ट्रीम G1.5 T-GDi से बदल दिया गया है। जो 160PS मैक्स पावर और 253Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।

 ⁠

डीजल पावरट्रेन में सोनेट के 1.5 CRDi WGT इंजन को 1.5 CRDi VGT से बदल दिया गया है, यह इंजन 116 पीएस पावर जनरेट करता है, जो पहले वाले की 100पीएस पावर से ज्यादा है। वहीं Seltos और Carens में भी यही डीजल इंजन जोड़ा गया है। इतना ही नहीं इन अपडेट्स के अलावा, किआ ने अब 6-स्पीड iMT को डीजल वेरिएंट्स और पेट्रोल टर्बो वेरिएंट में स्टैंडर्ड रूप से ऑफर कर दिया है।

Read More : Ramadan 2023: शुरू होने जा रहा ‘पाक’ महीना, इस दिन रखा जाएगा पहला रोजा, जानिए सहरी-इफ्तार का सही समय

मात्र इतनी कीमत में ले आए घर

Kia in cheapest price : कार प्रेमियों के लिए ये एक अच्छी खबर है। अब किआ एक नए शानदार रूप में कदम रखने वाली है। इसे लेकर लोग बहुत एक्साइटेड है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब भारत में किआ डीलरशिप्स पर क्रमशः 7.79 लाख रुपये (सोनेट), 10.89 लाख रुपये (सेल्टोस) और 10.45 लाख रुपये (कैरेंस) में उपलब्ध है। हालांकि बाजार में सोनेट का मुकाबला ब्रेजा, नेक्सन और हुंडई जैसी एसयूवी से रहता है जबकि सेल्टोस की सबसे कड़ी टक्कर क्रेटा से होती है। वहीं अगर बात करें अन्य कि तो, कैरेंस का मुकाबला अर्टिगा, XL6 और इनोवा क्रिस्टा जैसे एमपीवी से रहता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में