नीतीश कुमार में है प्रधानमंत्री बनने की बौखलाहट! जनादेश से किया विश्वासघात, भाजपा ने बोला हमला

bihar politics news: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इनके(नीतीश कुमार) मन में जब-जब प्रधानमंत्री बनने का ख्याल आता है, तब-तब वे इस तरह की बातें करते हैं। उनकी प्रधानमंत्री बनने की बौखलाहट, उन्हें समय-समय पर जनादेश के प्रति विश्वासघात करने का मौका देती है।

  •  
  • Publish Date - August 11, 2022 / 03:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

bihar politics news: पटना। बिहार राजनीति में अब आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है जो कल तक सहयोगी थे वे आलोचक बन चुके हैं जो कल तक आलोचक थे वे वे प्रशंसक बन चुके हैं, वर्तमान की राजनीति में कुछ ऐसा ही हो रहा है सब बिन पेंदी के लोटे हैं किधर लुढ़क जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता। इसी बीच अब भाजपा ने राजद के आरोपों पर पलटवार किया है।

read more: पाकिस्तानी शख्स ने ट्विट में नीरज चोपड़ा के नाम की जगह लिख दिया इस किक्रेटर का नाम, जानिए जबाव में सहवाग ने क्या कहा…

बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि RJD ने आरोप लगाया कि BJP ने JDU के उम्मीदवारों के खिलाफ अपने उम्मीदवार खड़े किए, झूठ है। सच ये है कि JDU ने BJP के उम्मीदवारों के खिलाफ अपने उम्मीदवार खड़े किए। अपनी महत्वाकांक्षा के लिए उन्होंने जैसे आत्मसमर्पण किया, भविष्य में जनता इनके साथ पलटी मारेगी।

read more: रोजाना पिएं बादाम का दूध, इम्यूनिटी होगी मजबूत, चमकने लगेगा चेहरा

bihar politics news: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इनके(नीतीश कुमार) मन में जब-जब प्रधानमंत्री बनने का ख्याल आता है, तब-तब वे इस तरह की बातें करते हैं। उनकी प्रधानमंत्री बनने की बौखलाहट, उन्हें समय-समय पर जनादेश के प्रति विश्वासघात करने का मौका देती है।

वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि झारखंड, महाराष्ट्र में क्या हुआ। हम जनता के लिए चिंतित हैं, काम करना चाहते हैं। काम को लेकर राजनीति होनी चाहिए। जो डटते हैं ये(भाजपा) उनके पीछे CBI, IT, ED को लगा देते हैं, जो बिकता है उनके लिए रकम तय कर देते हैं।

read more: जो रूट की जगह शीर्ष टेस्ट क्रिकेटर बन सकते हैं बाबर आजम : जयवर्धने

इधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ‘एक आदमी (सुशील मोदी) ने कहा कि मैं उपराष्ट्रपति बनना चाहता था। क्या मजाक है! यह फर्जी है। मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं थी। क्या वे भूल गए कि हमने उन्हें राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनावों में कितना समर्थन दिया?