Bihar Political Crisis : ‘चपरासी ने भी कहा है नितीश कुमार के लिए कार्यालय का दरवाजा बंद हो चुका है’, राजद नेता ने दिया बड़ा बयान

Bihar Political Crisis : बिहार के सीएम नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा, "हम लोग कल्पना नहीं कर सकते

  •  
  • Publish Date - January 26, 2024 / 07:31 PM IST,
    Updated On - January 26, 2024 / 07:31 PM IST

पटना: Bihar Political Crisis : बिहार में राजनीतिक अनिश्चितता के बीच लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व अध्यक्ष चिराग पासवान ने शुक्रवार को खुलासा किया कि वह स्वयं भाजपा के ”शीर्ष नेतृत्व के साथ लगातार संपर्क” में हैं और इस सवाल को कि राजग के नए साझेदार के रूप में क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें स्वीकार्य होंगे, काल्पनिक करार दिया। बृहस्पतिवार शाम को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे पासवान ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि मैने ‘अगले कुछ दिनों के महत्वपूर्ण घटनाक्रम’ पर दिल्ली में विचार विमर्श के चलते राज्य के अपने कार्यक्रम ‘रद्द’ कर दिये हैं।

यह भी पढ़ें : भाजपा से हाथ नहीं मिलाएंगे सीएम नीतीश कुमार, बिहार के इस दिग्गज नेता ने खबरों को काल्पनिक बताया

राजद नेता शिवानंद तिवारी ने दिया बड़ा बयान

Bihar Political Crisis : वहीं अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा, “हम लोग कल्पना नहीं कर सकते हैं कि वह (नीतीश कुमार) वहां (एनडीए में) चले जाएंगे। हम इसलिए कल्पना नहीं कर सकते हैं क्योंकि वह इतिहास में अपना नाम किस तरह से दर्ज करवाना चाहते हैं? भाजपा कार्यालय के चपरासी ने भी कहा है कि उनके लिए यहां का दरवाजा बंद हो चुका है।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp