16 साल से कम उम्र वालों को गाड़ी चलाना पड़ेगा महंगा, पकड़े गए तो भरना पड़ेगा भारी भरकम जुर्माना

Minors will be fined for driving: 16 साल से कम उम्र वालों को गाड़ी चलाना पड़ेगा महंगा, पकड़े गए तो भरना पड़ेगा भारी भरकम जुर्माना

  •  
  • Publish Date - July 27, 2022 / 03:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

Minors will be fined for driving: बिहार। अगर आप गाड़ी चलाते है और आपकी उम्र 16 साल से कम है तो ये खबर आपके लिए। बिहार में अब नाबालिगों का वाहन चलाना काफी मंहगा साबित होगा। इसको लेकर परिवहन विभाग ने जुर्माना लगाने की व्यवस्था कर दी है और ये जुर्माना नाबालिगों के परिजनों को भरना होगा। परिवहन विभाग के मुताबिक, नाबालिक के वाहन चलाते पकड़े जाने पर अभिभावकों के 25 हजार रूपए का जुर्माना भरना पड़ेगा। बता दें कि परिवहन विभाग ने नाबालिक चालकों पर नकेल कसने के लिए ये फैसला लिया है।〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<

ये भी पढ़ें- ‘प्रवक्ताओं को मेरे ट्वीट को रिट्वीट करने की फुर्सत नहीं..तब मुझे सोचना पड़ेगा’, परफॉर्मेंस पर कमलनाथ ने जताई नाराजगी

हादसों में आएगी कमी

Minors will be fined for driving: बिहार में अकसर नाबालिक चालकों को सड़क पर गाड़ी भगाते हुए देखा गया है। उतना ही नहीं राजधानी पटना में नाबालिग ऑटो चालक आसानी से देखने को मिल जाते है। नाबालिकों के उटपटांग गाड़ी चलाने और लापरवाही बरतने से कई बार बड़े हादसे हो जाते है। जिससे बचने के लिए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने भारी भरकम जुर्माने की व्यवस्था की है। जिसके बाद अब नाबालिकों को गाड़ी देना अभिभावकों को महंगा पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- बीजेपी नहीं करती वर्ग विशेष की राजनीति, ओवैसी पर गृहमंत्री का पलटवार

अगले महीने से कटेगा चालान

Minors will be fined for driving: परिवहन विभाग के मुताबिक, परिवहन अधिनियम में भारी जुर्माने का प्रावधान है। इस आदेश को बिहार के सभी जिलों के परिवहन अधिकारियों को भेज दिया गया है ताकि इसका कड़ाई से पालन कराया जा सके। अब नाबालिग वाहन चालकों पर जुवेनाइल जस्टिस एक्ट में मामला दर्ज होगा और मोटर व्हीकल का निबंधन भी रद्द होगा। परिवहन विभाग के मुताबिक, 16 से 18 साल के नाबालिग को बिना गियर वाली बाइक चलाने की अनुमति है। स्कूटी या अन्य वाहन तो चला सकते हैं, जिसमे गीयर न हों, लेकिन 16 साल से कम उम्र के बच्चों को कोई वाहन चलाने की अनुमति नहीं है। अगले महीने से ऐसे नाबालिग चालकों पर कार्रवाई शुरू  होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें