बिहार में डेंगू के अब तक 10 मामले सामने आए हैं : नीतीश

बिहार में डेंगू के अब तक 10 मामले सामने आए हैं : नीतीश

  •  
  • Publish Date - September 14, 2021 / 01:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 AM IST

पटना, 13 सितंबर (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में डेंगू के अब तक 10 मामले सामने आए हैं।

‘‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’’ कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से मुख्यमंत्री कुमार ने कहा कि डेंगू के संबंध में दो दिन पहले उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक की है। सारण में एक और गोपालगंज में डेंगू के नौ मामले सामने आए हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सभी कार्य किये जा रहे हैं। वायरल बुखार से बच्चों के प्रभावित होने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासन के लोगों को भी सजग किया गया है। जिलों में जिलाधिकारी भी इस पर नजर बनाये हुए हैं ताकि कोई मामला सामने आने के बाद तुरंत इलाज की व्यवस्था की जा सके।

भाषा अनवर सुरभि

सुरभि