जेल में फूटा कोरोना बम, 37 कैदियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मचा हड़कंप

जेल में फूटा कोरोना बम, 37 कैदियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव! 37 prisoners of Beur Central Jail infected with corona

  •  
  • Publish Date - June 28, 2022 / 07:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 01:59 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित बेउर केंद्रीय कारा के 37 कैदी कोविड से संक्रमित पाए गए हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । बेउर जेल के अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि पिछले सप्ताह पूर्व विधायक एक कैदी के संक्रमित होने के बाद सामूहिक जांच का आदेश दिया गया था।

Read More:  यहां के होटल में सजा था जिस्म का बाजार, पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में 6 लड़की और 5 लड़के को दबोचा

उन्होंने बताया, ‘‘पूर्व विधायक रणवीर यादव का रैपिड एंटीजन जांच में संक्रमित पाए जाने पर बेउर जेल के सभी कैदियों की जांच के आदेश दिये गये थे । इन कैदियों में से 37 संक्रमित पाये गये हैं ।’’

Read More:  इस देश में 470 रुपये महंगा हुआ एक लीटर पेट्रोल- डीजल के दाम, एक- एक बूंद के लिए मची होड़

जेल अधीक्षक ने कहा कि पूर्व विधायक इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य कैदियों को जेल के भीतर एक आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। बिहार में पिछले कुछ दिनों से कोविड के 100 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं जिनमें से आधे से अधिक पटना के हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 774 पहुंच गयी थी ।

read more: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें