DSP Transfer News: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, DSP रैंक के 40 अधिकारियों को किया गया इधर से उधर, देखें लिस्ट
DSP Transfer News: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, DSP रैंक के 40 अधिकारियों को किया गया इधर से उधर, देखें लिस्ट
DSP Transfer | Photo Credit: IBC24
- बड़ा पुलिस प्रशासनिक फेरबदल
- डीएसपी स्तर के 40 अधिकारियों का तबादला
पटना: DSP Transfer अगामी दिनों बिहार में विधानसभा चुनाव होने को है। जिसको लेकर जोरो से तैयारियां की जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। एक साथ डीएसपी लेवल के कई अधिकारियों को तबादला हुआ है। इस संबंध में बिहार गृह विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है।
DSP Transfer जारी आदेश में राज्य सरकार ने डीएसपी लेवल के 40 अधिकारियों का तबादला कर दिया है।राज कुमार साह, वरीय पुलिस उपाधीक्षक, भीमनगर, सुपौल का ट्रांसफर आरा किया गया है। राज किशोर सिंह का ट्रांसफर छपरा से पटना सिटी किया गया है। वहीं पटना में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, आनन्द कुमार पाण्डेय का तबादला बेगूसराय किया गया है। वहीं बिहार पुलिस मुख्यालय में तैनात डीएसपी सुरेश कुमार का तबादला मुजफ्फरपुर किया गया है।





Facebook



