सभी पक्षकार वायु प्रदूषण से संबंधित कानूनों और दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू करें: बीएसपीसीबी |

सभी पक्षकार वायु प्रदूषण से संबंधित कानूनों और दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू करें: बीएसपीसीबी

सभी पक्षकार वायु प्रदूषण से संबंधित कानूनों और दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू करें: बीएसपीसीबी

:   Modified Date:  November 30, 2022 / 12:34 AM IST, Published Date : November 30, 2022/12:34 am IST

पटना, 29 नवंबर (भाषा) बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (बीएसपीसीबी) ने राज्य के कई शहरों में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को ‘गंभीर चिंता का विषय’ बताते हुए मंगलवार को सभी पक्षकारों से वायु प्रदूषण संबंधी कानूनों और दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन और कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

बीएसपीसीबी के अध्यक्ष अशोक कुमार घोष ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘हम राज्य में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए पथ, भवन निर्माण, कृषि, पर्यावरण और नगर विकास सहित संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “राज्य के कई शहरों में वायु प्रदूषण का बढ़ता स्तर गंभीर चिंता का विषय है, इसलिए, बीएसपीसीबी ने सभी पक्षकारों से वायु प्रदूषण से संबंधित सभी प्रासंगिक कानूनों और दिशानिर्देशों का अनुपालन और सख्ती से कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।’’

घोष ने कहा, ‘‘हमें राज्य में वायु प्रदूषण में स्पष्ट सुधार लाने के लिए कुछ वर्षों तक लगातार प्रयास करने की आवश्यकता है। राज्य में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए बीएसपीसीबी जल्द ही सभी पक्षकारों के लिए नई कार्य योजना लेकर आएगा।’’

उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार के विभिन्न शहरों जैसे बक्सर, कटिहार, सीवान, दरभंगा और बेतिया में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक बढ़ रहा है।

घोष ने कहा, “मुझे पता है कि राज्य के कम से कम 10 शहर 24 नवंबर को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार देश के 13 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल थे।”

घोष ने कहा कि इन शहरों में एक्यूआई का स्तर गंभीर और बहुत खराब श्रेणी था ।

भाषा अनवर नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers