अमित शाह ने बिहार के प्रसिद्ध काली मंदिर में पूजा-अर्चना की |

अमित शाह ने बिहार के प्रसिद्ध काली मंदिर में पूजा-अर्चना की

अमित शाह ने बिहार के प्रसिद्ध काली मंदिर में पूजा-अर्चना की

:   Modified Date:  November 28, 2022 / 11:53 PM IST, Published Date : September 24, 2022/1:05 pm IST

किशनगंज (बिहार), 24 सितंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बिहार के प्रसिद्ध काली मंदिर में पूजा-अर्चना की, जिसे लंबे समय से हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता रहा है।

लगभग 50 प्रतिशत से अधिक मुस्लिम बहुल आबादी वाले किशनगंज जिले में शुक्रवार की रात बिताने के बाद सुबह के समय शाह ‘बूढ़ी काली मंदिर’ पहुंचे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई ने एक वीडियो साझा किया जिसमें शाह मंदिर में आरती करते और पुजारियों का आशीर्वाद लेते दिखाई देते हैं।

प्राचीन काली मंदिर के बारे में मान्यता है कि इसका निर्माण एक मुस्लिम नवाब द्वारा दान की गई भूमि पर किया गया है।

गृह मंत्री की बिहार यात्रा शुक्रवार दोपहर पूर्णिया जिले में भाजपा की रैली के साथ शुरू हुई थी, जिसके बाद शाम को वह किशनगंज पहुंचे और विधायकों, सांसदों तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

भाजपा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, शाह का सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों के साथ एक बैठक के बाद अपना दौरा समाप्त करने का कार्यक्रम है।

भाषा फाल्गुनी नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)