Angry villagers try to stop CM's convoy in Nalanda

ग्रामीणों ने किया मुख्यमंत्री के काफिले को रोकने का प्रयास, जानिए वजह…

नाराज ग्रामीणों ने नालंदा में मुख्यमंत्री के काफिले को रोकने का प्रयास किया

Edited By :   Modified Date:  December 4, 2022 / 05:25 AM IST, Published Date : December 4, 2022/5:24 am IST

पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले को उनके गृह जिला नालंदा के एकंगरसराय इलाके में कुछ ग्रामीणों ने एक हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शनिवार को रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें इलाके से तितर-बितर कर दिया। एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला इलाके से गुजरा, प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर जिला पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

यह भी पढ़े : नाराज ग्रामीणों ने नालंदा में मुख्यमंत्री के काफिले को रोकने का प्रयास किया

उन्होंने बताया कि ग्रामीण एक हत्याकांड के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। एकंगरसराय थाना अंतर्गत उड़ियावां गांव में 19 अक्टूबर को एक युवक निर्मल कुमार भारतीय की हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटका दिया गया था। अधिकारी ने कहा कि पुलिस की जांच से नाखुश ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के सामने हंगामा करने की कोशिश की। नीतीश नालंदा के रामभवन गांव में स्थानीय समाजसेवी दिवंगत रामबाबू की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे और घटना उस वक्त हुई जब वह पटना वापस लौट रहे थे। पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) सुशील कुमार ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने प्रदर्शनकारी ग्रामीणों से बातचीत की है और उनकी चिंता से जांच दल को अवगत कराया जाएगा।’’

 

 
Flowers