सुपौल, पांच दिसंबर (भाषा) बिहार के सुपौल जिले में बृहस्पतिवार को किसी मामूली बात पर भीड़ ने पथराव किया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये।
त्रिवेणीगंज अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) विपिन कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘घटना त्रिवेणीगंज इलाके में हुई जब स्थानीय निकाय के एक सदस्य के साथ लोगों का एक समूह पूर्वाह्न करीब 11 बजे अधिकारियों से मिलने त्रिवेणीगंज थाना आया था।”
उन्होंने बताया कि थाने के अधिकारियों से मिलने के बाद भीड़ परिसर से बाहर चली गई और अचानक पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। कुछ और स्थानीय लोग भीड़ में शामिल हो गए। पथराव में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
एसडीपीओ ने कहा कि बाद में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर हल्का बल प्रयोग करते हुए पथराव करने वालों को खदेड़ दिया।
उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।
एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस ने इस सिलसिले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और दो महिलाओं को हिरासत में लिया है।
उन्होंने बताया कि तीनों घायल पुलिसकर्मियों का सुपौल के एक सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
हालांकि अधिकारी ने उस मामले के बारे में बताने से इनकार कर दिया जिसके लिए स्थानीय लोग थाने में पुलिस अधिकारियों से मिलने आए थे।
भाषा सं अनवर जोहेब
जोहेब