बिहार विधानसभा उपचुनाव : कुल 18 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया |

बिहार विधानसभा उपचुनाव : कुल 18 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया

बिहार विधानसभा उपचुनाव : कुल 18 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया

बिहार विधानसभा उपचुनाव : कुल 18 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया
Modified Date: November 29, 2022 / 05:28 pm IST
Published Date: October 14, 2022 10:24 pm IST

पटना, 14 अक्टूबर (भाषा) बिहार विधानसभा की मोकामा और गोपालगंज सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के वास्ते नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख शुक्रवार तक कुल 18 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

बिहार के उप चुनाव अधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि गोपालगंज में कुल 11 उम्मीदवारों ने जबकि मोकामा में सात ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

गोपालगंज से भाजपा विधायक सुभाष सिंह के निधन और मोकामा का प्रतिनिधित्व करने वाले राजद के अनंत सिंह के अयोग्य घोषित होने के कारण इन सीटों पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

गोपालगंज में भाजपा ने अपने दिवंगत विधायक की पत्नी कुसुम देवी को उम्मीदवार बनाया है और उनके समक्ष पार्टी की सीट बरकरार रखने की चुनौती है। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने पुराने नेता मोहन प्रसाद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है जबकि बसपा उम्मीदवार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के साले साधु यादव की पत्नी इंदिरा यादव के चुनावी दंगल में प्रवेश से लड़ाई अब त्रिकोणीय हो गई है।

उधर, मोकामा में बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी राजद की तरफ से मैदान में हैं। वहीं, भाजपा ने सोनम देवी को टिकट दिया है जो एक अन्य स्थानीय बाहुबली ललन सिंह की पत्नी हैं।

नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को होगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है जबकि मतदान तीन नवंबर को होगा।

भाषा अनवर शफीक

शफीक

लेखक के बारे में