बिहार: छठ के ‘खरना प्रसाद’ के लिए मुख्यमंत्री नीतीश पहुंचे चिराग के घर
बिहार: छठ के ‘खरना प्रसाद’ के लिए मुख्यमंत्री नीतीश पहुंचे चिराग के घर
पटना, 26 अक्टूबर (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के घर पहुंचे, जहां उन्होंने छठ पूजा के तहत होने वाले ‘खरना’ प्रसाद ग्रहण किया।
‘खरना’ के बाद श्रद्धालु 36 घंटे के कठिन उपवास की शुरुआत करते हैं।
चिराग ने अपने श्रीकृष्ण पुरी स्थित आवास पर पहुंचे जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सुप्रीमो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं।
उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘माननीय मुख्यमंत्री जी, मेरे घर पधारकर ‘खरना प्रसाद’ ग्रहण करने के लिए धन्यवाद। मेरे परिवार और मुझे आपके द्वारा व्यक्त की गई शुभकामनाओं के लिए आभार।’’
सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में कुमार को चिराग एवं उनके परिवार के करीबी सदस्यों के साथ देखा जा सकता है।
इन करीबी सदस्यों में चिराग की मां रीना पासवान और बहनोई अरुण भारती (जमुई के सांसद) मौजूद थे।
चिराग पूर्व में दो बार जमुई सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं हालांकि बाद में उन्होंने अपने पिता की परंपरागत सीट हाजीपुर का रुख किया था।
भाषा कैलाश जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



