बिहार विधान परिषद उपचुनावः राजग प्रत्याशी रोजिना नाजिश ने नामांकन पत्र दाखिल किया

बिहार विधान परिषद उपचुनावः राजग प्रत्याशी रोजिना नाजिश ने नामांकन पत्र दाखिल किया

  •  
  • Publish Date - September 22, 2021 / 05:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 04:34 PM IST

पटना, 22 सितंबर (भाषा) बिहार विधान परिषद के दिवंगत सदस्य तनवीर अख्तर के निधन से रिक्त हुई सीट के लिए बुधवार को उनकी पत्नी रोजिना नाजिश ने नामांकन पत्र दाखिल किया ।

पटना प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी की मौजूदगी में बुधवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन प्रत्याशी रोजिना ने पटना प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल को अपना नामांकन पत्र सौंपा ।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और राजग के अन्य घटक दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पशु संसाधन मंत्री मुकेश सहनी सहित राज्य सरकार के विभिन्न मंत्री भी मौजूद थे ।

नामांकन पत्र सौंपे जाने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि रोजीना नाजिश राजग की उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी को मालूम है कि कोरोना के कारण कुछ दिन पहले विधान पार्षद तनवीर अख्तर जी का निधन हो गया था। हमलोगों ने तय किया कि उनकी पत्नी रोजिना नाजिश को उम्मीदवार बनाया जाए।’’

इस सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आज अंतिम तारीख है। रोजिना के अलावा किसी अन्य उम्मीदवार के नामांकन दाखिल करने की सूचना नहीं है।

नामांकन पत्र की जांच कल की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 27 सितंबर निर्धारित की गयी है।

भाषा अनवर माधव

माधव