BPSC declares results: बीपीएससी ने 13 दिसंबर की परीक्षा के नतीजे घोषित किए, 13 उम्मीदवार प्रतिबंधित किए गए

BPSC declares results of December 13 exam: बीपीएससी ने 13 दिसंबर की परीक्षा के नतीजे घोषित किए, 13 उम्मीदवार प्रतिबंधित किए गए

BPSC declares results: बीपीएससी ने 13 दिसंबर की परीक्षा के नतीजे घोषित किए, 13 उम्मीदवार प्रतिबंधित किए गए

Mahasamund Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: January 23, 2025 / 11:23 pm IST
Published Date: January 23, 2025 10:56 pm IST

पटना:  BPSC declares results of December 13 exam, बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 के नतीजे बृहस्पतिवार को घोषित कर दिए। इस परीक्षा में कथित तौर पर अनियमितताओं को लेकर राज्य में कई हफ्तों तक बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। बीपीएससी ने ‘अनुचित व्यवहार’ में संलिप्तता के कारण 13 अभ्यर्थियों को तीन वर्ष के लिए अपने द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया।

बीपीएससी ने ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में कहा, ‘एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) परीक्षा का परिणाम घोषित। कुल 21581 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सफल उम्मीदवारों को बधाई और आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं। परीक्षा संचालन में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों और कर्मियों का आभार।’

आयोग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ’13 दिसंबर को राज्य के 911 केन्द्रों पर एवं चार जनवरी को पटना में 22 केन्द्रों पर आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता (प्रा.) परीक्षा का परिणाम घोषित करते हुए आयोग को खुशी हो रही है।’ बयान में कहा गया है कि इस परीक्षा में कुल 328990 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

 ⁠

बीपीएससी परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि परीक्षा में शामिल कुल 13 उम्मीदवारों को अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने के कारण प्रतिबंधित किया गया है। सिंह ने बताया कि इनमें से ग्यारह वे थे जो 13 दिसंबर को पटना के बापू परीक्षा केंद्र में पैदा किए गए व्यवधान का हिस्सा थे, जिसके कारण वहां परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी।

13 अभ्यर्थियों को प्रतिबंधित करने का निर्णय

उन्होंने कहा, ‘समस्तीपुर में भी एक अभ्यर्थी को नकल करने के आरोप में प्रतिबंधित किया गया है। इसके अलावा, एक अभ्यर्थी को बीपीएससी के खिलाफ निराधार आरोप लगाने के कारण प्रतिबंधित किया गया है।’ सिंह ने कहा कि 13 अभ्यर्थियों को प्रतिबंधित करने का निर्णय सीसीटीवी फुटेज और अन्य वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर लिया गया।

उल्लेखनीय है कि बीपीएससी द्वारा 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों के कारण विवादों में रही थी। सरकार ने आरोपों को खारिज कर दिया, लेकिन पटना के एक केंद्र पर परीक्षा में शामिल हुए 12,000 से अधिक अभ्यर्थियों के लिए नए सिरे से चार जनवरी को परीक्षा आयोजित किए जाने का आदेश दिया गया।परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों ने गांधी मैदान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी उनके साथ शामिल हुए और कई दिनों तक आमरण अनशन किया था।

read more:  एअर इंडिया दो मार्च से तेल अवीव और दिल्ली के बीच उड़ानें फिर से शुरू करेगा

read more:  सही वक्त पर इलाज मिलने से 80 प्रतिशत दृष्टिहीन लोगों को नहीं गंवानी पड़ती आंखों की रोशनी : सत्यार्थी


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com