चिराग की पार्टी की सांसद और उनके विधान परिषद सदस्य पति के पास दो ईपीआईसी कार्ड : तेजस्वी यादव

चिराग की पार्टी की सांसद और उनके विधान परिषद सदस्य पति के पास दो ईपीआईसी कार्ड : तेजस्वी यादव

चिराग की पार्टी की सांसद और उनके विधान परिषद सदस्य पति के पास दो ईपीआईसी कार्ड : तेजस्वी यादव
Modified Date: August 14, 2025 / 01:31 pm IST
Published Date: August 14, 2025 1:31 pm IST

पटना, 14 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की वैशाली लोकसभा सीट से सांसद वीणा देवी के पास दो ईपीआईसी (इलेक्ट्रॉनिक मतदाता पहचान पत्र) कार्ड हैं।

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत बिहार में प्रकाशित मसौदा मतदाता सूची से कथित तौर पर लिए गए स्क्रीनशॉट साझा किए। वीणा देवी दूसरी बार सांसद बनी हैं और वह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की अध्यक्षता वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) पार्टी के टिकट पर निर्वाचित हुई हैं।

तेजस्वी ने लिखा, ‘‘वह (वीणा देवी) अपनी लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट की पंजीकृत मतदाता हैं और इसी नाम के संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र की भी मतदाता हैं। जीवनसाथी वाले कॉलम में उनके पति, जनता दल यूनाइटेड के नेता विधान परिषद सदस्य दिनेश सिंह का नाम भी दर्ज है।’’

 ⁠

यादव ने आरोप लगाया कि उनके पति के पास भी दो अलग-अलग विधानसभा सीट के लिए दो ईपीआईसी कार्ड हैं।

भाषा

सिम्मी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में