बिहार में वज्रपात, ओलावृष्टि और बारिश से फसलों को हुए नुकसान को ‘राज्य आपदा’ घोषित करें: चिराग

बिहार में वज्रपात, ओलावृष्टि और बारिश से फसलों को हुए नुकसान को ‘राज्य आपदा’ घोषित करें: चिराग

बिहार में वज्रपात, ओलावृष्टि और बारिश से फसलों को हुए नुकसान को ‘राज्य आपदा’ घोषित करें: चिराग
Modified Date: April 12, 2025 / 09:04 pm IST
Published Date: April 12, 2025 9:04 pm IST

पटना, 12 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शनिवार को बिहार सरकार से आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से ‘बड़े पैमाने पर’ फसलों को हुए नुकसान को ‘राज्य आपदा’ घोषित करने का आग्रह किया।

चिराग ने कई जिलों में प्रभावित किसानों के लिए ‘पर्याप्त’ मुआवजे की भी मांग की।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे पत्र में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग ने लिखा, ‘‘पिछले दो दिनों में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से राज्य के कई जिलों में गेहूं और अन्य फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है, जिससे किसान परेशान हैं। इस घटना को राज्य आपदा घोषित किया जाना चाहिए और फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वेक्षण कराया जाना चाहिए।’’

 ⁠

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जिन किसानों को नुकसान हुआ है, उन्हें ‘‘पर्याप्त और तत्काल मुआवजा दिया जाना चाहिए।’’

रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में पिछले तीन दिनों में आकाशीय बिजली गिरने और आंधी-तूफान से 80 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

चिराग ने अपने पत्र में कहा, ‘‘सरकार को प्रभावित किसानों के लिए तत्काल राहत उपायों की घोषणा करनी चाहिए… राज्य सरकार को उनके कृषि ऋणों पर ब्याज दरें कम करनी चाहिए और उन्हें अपने ऋण चुकाने के लिए अतिरिक्त समय देना चाहिए। सरकार को प्रभावित किसानों को कम कीमत पर कीटनाशक भी उपलब्ध कराना चाहिए। इसके अलावा, प्रभावित क्षेत्रों में किसानों के लिए राहत शिविर खोले जाने चाहिए।’’

बिहार सरकार ने शनिवार को अधिकारियों को खराब मौसम के कारण फसलों को हुए नुकसान का तत्काल आकलन करने का निर्देश दिया।

बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं कृषि विभाग संभाल रहे विजय कुमार सिन्हा के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘अधिकारियों को आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि और बारिश की हालिया घटनाओं से फसलों को हुई क्षति का तुरंत आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभावित जिलों में किसानों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। सभी जिला कृषि अधिकारियों को जल्द से जल्द यह काम पूरा करने को कहा गया है।’’

बाद में, चिराग ने मोकामा (पटना) के चाराडीह में वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल जी की जयंती समारोह में भाग लिया।

बाबा चौहरमल को विशेष रूप से पासवान समुदाय में पूजनीय व्यक्ति माना जाता है।

भाषा धीरज रंजन

रंजन


लेखक के बारे में