बीजेपी और RSS की विचारधारा देश में फैला रही हिंसा और नफरत, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान

Rahul Gandhi On BJP-RSS : : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि RSS और भाजपा की विचारधारा देश में हिंसा और नफरत फैला रही है।

बीजेपी और RSS की विचारधारा देश में फैला रही हिंसा और नफरत, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान

Rahul Gandhi Big Statement

Modified Date: January 29, 2024 / 03:40 pm IST
Published Date: January 29, 2024 3:36 pm IST

किशनगंज : Rahul Gandhi On BJP-RSS : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भाजपा की विचारधारा देश में हिंसा और नफरत फैला रही है। अपनी ‘‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’’ के तहत यहां एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग शासन के दौरान विभिन्न धर्मों और जातियों के लोग आपस लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: नीतीश के जाने का गठबंधन पर कोई असर नहीं होगा, ‘आया कुमार, गया कुमार’ जानें किसने कही ये बात 

देश में हिंसा और नफरत फैला रही है आरएसएस और भाजपा की विचारधारा

Rahul Gandhi On BJP-RSS : गांधी अपनी इस यात्रा के तहत ऐसे समय में बिहार आए हैं जब कांग्रेस के पूर्व सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिन पहले फिर से पाला बदलकर भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में वापस चले गए। यह 2020 में विधानसभा चुनावों में प्रचार के बाद से उनका पहला बिहार दौरा था। उन्होंने कहा, ‘‘आरएसएस और भाजपा की विचारधारा देश में हिंसा और नफरत फैला रही है।’’

 ⁠

गांधी ने कहा, ‘‘वे (आरएसएस और भाजपा) लोगों को धर्म, जाति और भाषा के नाम पर आपस में लड़ने के लिए उकसाते हैं। भाई-भाई से लड़ रहे हैं… उन्होंने (आरएसएस और भाजपा) देश में यही माहौल बना दिया है। हम (कांग्रेस) लोगों को एकजुट करने के लिए काम करते हैं… हम ‘‘नफरत के बाजार’’ में ‘‘मोहब्बत की दुकान’’ खोलना चाहते हैं। किशनगंज पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बिहार में कांग्रेस सांसद गांधी का स्वागत किया। किशनगंज सीमांचल क्षेत्र का एक जिला है जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है।

यह भी पढ़ें : Pariksha Par Charcha In Kanker: नवोदय विद्यालय के छात्र ने पीएम मोदी से पूछा सवाल, जवाब सुनकर छात्र ने कही ये बात

समर्थकों ने लगाए राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे

Rahul Gandhi On BJP-RSS : इस अवसर पर तिरंगा झंडा और पार्टी के झंडे हाथ में लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थकों ने राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की किशनगंज जिले के बाद मंगलवार को निकटवर्ती जिले पूर्णिया और फिर एक दिन बाद बुधवार को कटिहार में रैली होगी। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि राहुल गांधी गुरूवार को अररिया जिले के रास्ते पश्चिम बंगाल रवाना होंगे और कुछ दिनों बाद झारखंड के रास्ते फिर बिहार लौटेंगे। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के नेताओं के अनुसार बिहार में पार्टी के गठबंधन सहयोगियों राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य को पूर्णिया की रैली में आमंत्रित किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.