हस्तकरघाओं को उन्नत करने के लिए उद्योग विभाग अलग से समेकित योजना लाएगा : नीतीश कुमार

हस्तकरघाओं को उन्नत करने के लिए उद्योग विभाग अलग से समेकित योजना लाएगा : नीतीश कुमार

  •  
  • Publish Date - August 8, 2022 / 12:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 06:54 AM IST

पटना, सात अगस्त (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को घोषणा की कि हस्तकरघाओं को उन्नत करने के लिए उद्योग विभाग अलग से समेकित योजना लाएगा।

मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि नये डिजाइन के कपड़े तैयार करने के लिए हस्तकरघे में नए बदलाव आदि किए जाएंगे और इसके लिए सभी को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विद्युतकरघा के उन्नयन के लिये नई योजना लायी जायेगी, नई प्रौद्योगिकी के उपयोग से बिजली की कम खपत होगी और उत्पादन भी अधिक होगा।

कुमार ने कहा कि हस्तकरघा के लिये कच्चा माल केन्द्र की स्थापना की जायेगी ताकि बुनकरों को आसानी से कच्चा माल उपलब्ध हो सके।

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में महिलायें इस क्षेत्र में काम कर रही है, पुरुष भी काम कर रहे हैं। सभी लोगों को इसका फायदा मिलेगा। अधिक उत्पादन होने से दूसरे राज्यों में भी बने माल की आपूर्ति होगी। लोगों की आमदनी बढ़ेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में सात अगस्त 1905 को स्वदेशी अभियान की शुरूआत की गयी थी ताकि देश के लोग अपने देश में बने सामानों का ही उपयोग कर सकें और स्वदेशी सामानों को बढ़ावा दिया जा सके।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में भारत सरकार ने सात अगस्त को राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस मनाने का निर्णय लिया। बिहार में सात अगस्त 2018 को पहली बार हस्तकरघा दिवस का आयोजन किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘सतरंगी चादर योजना’ के तहत बिहार के अस्पतालों के लिए बुनकरों ने सात लाख सतरंगी चादरों (सप्ताह के सात दिन में अलग-अलग रंग के चादर) का उत्पादन किया है जिसकी कीमत करीब 24.87 करोड़ रुपये है।

उन्होंने कहा कि बुनकरों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रही है जिसके कारण उन्हें कच्चा माल खरीदने में परेशानी होती है। इसको देखते हुए बुनकरों को 10 हजार रूपये की दर से कार्यशील पूंजी उपलब्ध करायी जा रही है। वर्ष 2018-19 से अब तक 6,823 बुनकरों ने इसका लाभ लिया है।

भाषा अनवर सुरभि धीरज

धीरज