जदयू ने के सी त्यागी को लेकर स्पष्टीकरण दिया |

जदयू ने के सी त्यागी को लेकर स्पष्टीकरण दिया

जदयू ने के सी त्यागी को लेकर स्पष्टीकरण दिया

:   Modified Date:  March 22, 2023 / 10:00 PM IST, Published Date : March 22, 2023/10:00 pm IST

पटना, 22 मार्च (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने बुधवार को स्पष्ट किया कि दल के वरिष्ठ और अनुभवी नेता के सी त्यागी को उनके बार-बार अनुरोध पर उन्हें संगठनात्मक जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है पर वह पार्टी के ‘‘मजबूत स्तंभ बने रहेंगे’’।

जदयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नई सूची जारी किए जाने के एक दिन बाद पार्टी की ओर से यह स्पष्टीकरण आया है। नयी सूची में त्यागी का नाम नहीं था ।

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान ने त्यागी का नाम पार्टी के पदाधिकारियों की सूची ने नहीं होने पर गलत संदेश प्रसारित किए जाने पर एक बयान जारी कर अफसोस जताते हुए दावा किया कि वह करीब पांच दशक से राजनीति में सक्रिय रहे हैं ।

बयान में कहा गया है कि त्यागी ने पिछले साल दिसंबर में जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद स्वयं को संगठनात्मक जिम्मेदारी से मुक्त करने का अनुरोध किया था ।

खान ने त्यागी के बारे में कहा, ‘‘उनके बार-बार अनुरोध पर पार्टी उन्हें संगठनात्मक जिम्मेदारी से मुक्त करने पर सहमत हुई लेकिन वह हमारे नेता नीतीश कुमार के साथ पार्टी के मजबूत स्तंभ बने रहेंगे।’’

भाषा अनवर रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers