'Jeevika Didis' to be appointed in Bihar government hospitals

स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के लिए खुशखबरी, सरकारी अस्पतालों में इस पद पर होगी नियुक्ति

'Jivika didis' will be appointed: 'Jeevika Didis' to be appointed in Bihar government hospitals, सरकारी अस्पतालों में होगी 'जीविका दीदियों' की नियुक्ति

Edited By :   Modified Date:  January 28, 2023 / 10:15 AM IST, Published Date : January 28, 2023/10:14 am IST

‘Jivika didis’ will be appointed: पटना। बिहार सरकार ने एक ग्रामीण आजीविका परियोजना के तहत स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जुड़ी महिलाओं ‘जीविका दीदियों’ को सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में नियुक्त करने का फैसला किया है। ये महिलाएं रोगियों को साफ-सफाई संबंधी सेवाएं प्रदान करेंगी।

READ MORE:  अस्पताल में लगी भीषण आग, डॉक्टर दंपति समेत इतने लोग जिंदा जले, मची अफरातफरी

‘Jivika didis’ will be appointed: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। यह प्रस्ताव राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंत्रिपरिषद के समक्ष लाया गया था। अतिरिक्त मुख्य सचिव (कैबिनेट सचिवालय) एस सिद्धार्थ ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ इससे ‘जीविका दीदियों’ के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्हें इन सेवाओं के लिए उचित भुगतान किया जाएगा।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें