PM Modi Live Speech on Terror Attack in Bihar ||

PM Modi Speech on Terror Attack: बिहार में PM मोदी ने क्यों दिया अंग्रेजी में भाषण?.. हमले पर आखिर किसे दिया सीधा और साफ़ सन्देश.. आप भी सुनें

पीएम मोदी का यह भाषण न सिर्फ आतंकियों को चेतावनी थी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए एक स्पष्ट और ठोस संदेश था कि भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करेगा। उनका कहना था कि भारत ने पहले भी कभी आतंक के सामने सिर नहीं झुकाया और आगे भी नहीं झुकाएगा।

PM Modi Speech on Terror Attack: बिहार में PM मोदी ने क्यों दिया अंग्रेजी में भाषण?.. हमले पर आखिर किसे दिया सीधा और साफ़ सन्देश.. आप भी सुनें

PM Modi Live Speech on Terror Attack in Bihar | Image- IBC24 News File

Modified Date: April 24, 2025 / 01:39 pm IST
Published Date: April 24, 2025 1:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा कर आतंकियों को सख्त सजा का ऐलान किया।
  • आतंकवाद को भारत की आत्मा पर हमला बताते हुए अंतरराष्ट्रीय मंच पर कड़ा संदेश दिया गया।
  • 13,480 करोड़ की परियोजनाओं के उद्घाटन के साथ एकता, शोक और संकल्प का संदेश दिया।

PM Modi Live Speech on Terror Attack in Bihar: मधुबनी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। इस हमले में 27 निर्दोष लोगों की मौत के बाद देशभर में शोक और आक्रोश का माहौल है। प्रधानमंत्री का यह दौरा पहले से तय था, जिसमें उन्होंने 13,480 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

Read More: Shahrukh Khan on Pahalgam Terror Attack: ‘हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर..’ पहलगाम आतंकी हमले पर शाहरुख खान ने की न्याय की मांग

कार्यक्रम की शुरुआत हमले में मारे गए लोगों की याद में मौन धारण से की गई। इसके बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने बिहार के पंचायती राज व्यवस्था की सराहना करते हुए राज्य के विकास की बात की, लेकिन मुख्य रूप से उन्होंने आतंकी हमले पर जोर देते हुए देश और दुनिया को एक सख्त संदेश दिया।

क्या कहा प्रधानमंत्री मोदी ने?

PM Modi Live Speech on Terror Attack in Bihar: प्रधानमंत्री ने कहा, “आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया को कहना चाहता हूं कि भारत इन आतंकियों और उनके मददगारों की पहचान करेगा, उन्हें ढूंढ़ निकालेगा और सजा देगा। हम उन्हें धरती के आखिरी छोर तक पीछा कर पकड़ेंगे। भारत की आत्मा को आतंकवाद कभी नहीं झुका सकता।”

उन्होंने आगे कहा कि यह हमला केवल निहत्थे पर्यटकों पर नहीं, बल्कि भारत की आत्मा पर हमला है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कायराना हरकत के जिम्मेदार लोगों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी।

“अब वक्त आ गया है कि आतंकियों की बची-खुची जमीन भी मिट्टी में मिला दी जाए। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति आतंक के आकाओं की कमर तोड़ देगी,” प्रधानमंत्री ने कहा।

पीएम ने दिया एकता का संदेश

PM Modi Live Speech on Terror Attack in Bihar: पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले से पूरा देश दुखी है। “इस हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने भाई, किसी ने जीवनसाथी। कोई बांग्ला बोलता था, कोई मराठी, कोई कन्नड़ या गुजराती, कोई बिहार का लाल था, लेकिन दुख सबका साझा है, पूरा देश साथ है।”

अंग्रेज़ी में दिया वैश्विक संदेश

पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान एक हिस्सा अंग्रेज़ी में भी बोला, जिससे यह साफ था कि उनका संदेश केवल देशवासियों के लिए नहीं, बल्कि विश्व समुदाय के लिए भी था। उन्होंने कहा: “Today from the soil of Bihar, I say to the whole world, India will identify, track, and punish every terrorist and their backers. We will pursue them to the ends of the earth. The spirit of India will never be broken by terrorism. Terrorism will not go unpunished. Every effort will be made to ensure that justice is served.” प्रधानमंत्री ने उन देशों और नेताओं का आभार भी जताया जो इस मुश्किल घड़ी में भारत के साथ खड़े हैं।

Read Also: YRKKH Written Update 23 April 2025: क्या अभिरा को माफ कर पाएगा अरमान..? पोद्दार परिवार के सामने आएगा अभिर और चारु का सच!

PM Modi Live Speech on Terror Attack in Bihar: पीएम मोदी का यह भाषण न सिर्फ आतंकियों को चेतावनी थी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए एक स्पष्ट और ठोस संदेश था कि भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करेगा। उनका कहना था कि भारत ने पहले भी कभी आतंक के सामने सिर नहीं झुकाया और आगे भी नहीं झुकाएगा।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown