अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, तीन की मौत, दो अन्य जख्मी

अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, तीन की मौत, दो अन्य जख्मी

  •  
  • Publish Date - December 21, 2023 / 01:55 PM IST,
    Updated On - December 21, 2023 / 01:55 PM IST

नवादा, 21 दिसंबर (भाषा) बिहार के नवादा जिला के रजौली थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक स्कॉर्पियो वाहन के अनियंत्रित होकर एक पेड़ में टकरा जाने से वाहन पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

नवादा जिला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रजौली थाना क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल भेजा और शवों का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है ।

पुलिस के अनुसार, वाहन पर सवार ये सभी लोग रजौली में एक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे तभी सड़क पर अचानक एक नीलगाय के आ जाने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया।

भाषा सं अनवर नरेश

नरेश