एनआईए ने बिहार में पीएफआई के एक और संदिग्ध कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया |

एनआईए ने बिहार में पीएफआई के एक और संदिग्ध कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया

एनआईए ने बिहार में पीएफआई के एक और संदिग्ध कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया

:   Modified Date:  February 6, 2023 / 10:51 PM IST, Published Date : February 6, 2023/10:51 pm IST

पटना, छह फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सोमवार को बिहार के पूर्वी चंपरण जिले से प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक और संदिग्ध कार्यकर्ता को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

एनआईए द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इरशाद उर्फ मोहम्मद बेलाल को रविवार देर रात को जितौरा गांव से गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ के आधार पर पूर्वी चंपारण के निकटवर्ती मुजफ्फरपुर जिले के एक गाँव में उसके ठिकानों से प्रतिबंधित संगठन का एक बैनर और तलवारें बरामद की गईं।

विज्ञप्ति के अनुसार, इरशाद ने पिछले साल पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में पीएफआई द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया था।

एनआईए ने इस मामले में अबतक सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

एनआईए के अनुसार, रविवार को पूर्वी चंपारण में आठ स्थानों पर हुई छापामारी में पीएफआई के दो संदिग्ध कार्यकर्ताओं तनवीर रज़ा और मोहम्मद आबिद को गिरफ्तार किया गया।

एनआईए फुलवारीशरीफ से जुड़े मामले में फरार आरोपी याकूब की तलाश कर रही थी जिसने हाल ही में फेसबुक पर शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के उद्देश्य से भड़काऊ वीडियो पोस्ट किया था।

भाषा अनवर अर्पणा

अर्पणा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)