खरगे ही नहीं शाह और नड्डा के हेलीकॉप्टर की भी तलाशी ली गयी : मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय

खरगे ही नहीं शाह और नड्डा के हेलीकॉप्टर की भी तलाशी ली गयी : मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय

  •  
  • Publish Date - May 13, 2024 / 12:49 AM IST,
    Updated On - May 13, 2024 / 12:49 AM IST

पटना, 12 मई (भाषा) बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के हेलीकॉप्टर की जांच को एक ‘नियमित प्रक्रिया’ बताते हुए रविवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा के हेलीकॉप्टर की भी तलाशी ली गई थी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने साथ ही उन आरोपों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि खरगे के हेलीकॉप्टर की जांच विपक्ष को निशाना बनाने का एक तरीका था।

खरगे ने शनिवार को राज्य में कुछ चुनावी रैलियों को संबोधित किया था और समस्तीपुर में अधिकारियों ने उनके हेलीकॉप्टर की जांच की थी, जिसका कांग्रेस के सहयोगी दलों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह आरोप कि केवल एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता के हेलीकॉप्टर की जांच की गई, निराधार है।’’

उन्होंने पोस्ट में खरगे या कांग्रेस का नाम नहीं लिया, लेकिन बताया कि शाह और नड्डा के हेलीकॉप्टर की भी इसी तरह जांच की गई थी जब वे पिछले महीने बिहार में थे।

भाषा अनवर रवि कांत अविनाश

अविनाश