पटना में राजमार्ग पर हथियारबंद बदमाशों के हमले में एक व्यक्ति की मौत, तीन अन्य घायल

पटना में राजमार्ग पर हथियारबंद बदमाशों के हमले में एक व्यक्ति की मौत, तीन अन्य घायल

पटना में राजमार्ग पर हथियारबंद बदमाशों के हमले में एक व्यक्ति की मौत, तीन अन्य घायल
Modified Date: September 7, 2025 / 12:01 am IST
Published Date: September 7, 2025 12:01 am IST

पटना, छह सितंबर (भाषा) पटना के बाहरी इलाके सलीमपुर में शनिवार शाम हथियारबंद बदमाशों ने गाड़ी से घर लौट रहे एक परिवार पर अंधाधुंध गोलिया बरसा दीं। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसके परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह वारदात पटना-बख्तियारपुर राजमार्ग पर स्थित शाहपुर गांव के पास हुई। मृतक की पहचान नीलेश कुमार के रूप में हुई है। कुमार अपने परिवार के साथ नयी खरीदी गई गाड़ी की पूजा कर मंदिर से लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने घात लगाकर हमला कर दिया।

बाढ़ के पुलिस अनुमंडल अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि हमलावर एक गाड़ी से आए और गोलियां बरसा दीं, जिसमें नीलेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।

 ⁠

पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों के परिजनों ने कुछ संदिग्धों के नाम बताए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है।

भाषा कैलाश खारी

खारी


लेखक के बारे में