Giriraj Singh Statement: “नकली गांधी की सरकार नहीं, मोदी ठोक कर बोलते हैं,’ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, कहा- RSS हर संकट में देश के साथ खड़ा रहा
Giriraj Singh Statement: "नकली गांधी की सरकार नहीं, मोदी ठोक कर बोलते हैं,' केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, कहा- RSS हर संकट में देश के साथ खड़ा रहा
Giriraj Singh Statement/Image Source: IBC24
- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान
- मोदी ठोक कर बोलते हैं- गिरिराज
- RSS हर संकट में देश के साथ खड़ा रहा- गिरिराज
पटना: Giriraj Singh Statement: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का एक बड़ा बयान समाने आया है उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार नकली गांधी की सरकार नहीं है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे। उन्होंने अपनी बात में जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा साफ और ठोस बोलते हैं।
Read More : तेज रफ्तार कार की ट्रक से टक्कर, भीषण सड़क हादसे में 6 दोस्तों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल
Giriraj Singh Statement: गिरिराज सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि RSS एक ऐसा संगठन है जो देश के संकट के समय जनता के साथ खड़ा रहा है। उन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध और 1962 के चीन-भारत युद्ध का उदाहरण देते हुए कहा कि इन कठिन दौरों में भी RSS ने देशवासियों के बीच अपनी भूमिका निभाई है और हमेशा देश की भलाई के लिए काम किया है।
#WATCH | पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “…यह सरकार नकली गांधी की सरकार नहीं है। नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। जो बोलते हैं ठोक कर बोलते हैं, उन्होंने साफ़ संदेश दिया है कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे…”
उन्होंने आगे कहा, “RSS एक ऐसा संगठन है कि… pic.twitter.com/NfFBLTIGqf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2025
Giriraj Singh Statement: बता दें की पीएम मोदी के लालकिले पर दिए सम्बोधन पर RJD नेता मनोज झा ने निशाना साधते हुए कहा था की 11 सालों में लाल किले की प्राचीर से जब प्रधानमंत्री बोलते हैं तो हमें उम्मीद होती है कि देश के प्रधानमंत्री की तरह बिना विद्वेष, पूर्वाग्रह, झुकाव के बोलेंगे। प्रधानमंत्री हर बार निराश करते हैं आजादी का दिन है RSS की भूमिका पर चर्चा होती तो हमें बेहद खुशी होती। एक सांस्कृतिक संगठन है, आजादी में उसकी भूमिका का मूल्यांकन देश के प्रधानमंत्री को करना चाहिए आज फर्क करना मुश्किल हो गया कि चुनावी भाषण है या लाल किले की प्राचीर से देश के लिए संबोधन है।
#WATCH दिल्ली: RJD नेता मनोज झा ने कहा, “11 सालों में लाल किले की प्राचीर से जब प्रधानमंत्री बोलते हैं तो हमें उम्मीद होती है कि देश के प्रधानमंत्री की तरह बिना विद्वेष, पूर्वाग्रह, झुकाव के बोलेंगे। प्रधानमंत्री हर बार निराश करते हैं…आजादी का दिन है RSS की भूमिका पर चर्चा होती… https://t.co/BuGwsuqwMZ pic.twitter.com/6us03m7yaz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2025

Facebook



