पुलिस अधिकारी पर लुटेरों ने की गोलीबारी, उन्हें वाराणसी बीएचयू ट्रॉमा सेन्टर रेफर

पुलिस अधिकारी पर लुटेरों ने की गोलीबारी, उन्हें वाराणसी बीएचयू ट्रॉमा सेन्टर रेफर

  •  
  • Publish Date - February 3, 2022 / 11:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:10 PM IST

पटना-सासाराम, तीन फरवरी (भाषा) बिहार में रोहतास जिले के दरिगाँव पुलिस चौकी (ओपी) के अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद बृहस्पतिवार सुबह अपराधियों की गोलीबारी में जख्मी हो गए ।

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक दिवाकर जब सशस्त्र बल के साथ छापामारी के लिये जा रहे थे तभी सुबह लगभग साढे पांच बजे उन्होंने देखा कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर ट्रक को रोककर कुछ अपराधकर्मियों द्वारा लूट-पाट की जा रही है।

पुलिस मुख्यालय के अनुसार यह देखकर दिवाकर ने त्वरित कार्रवाई करते हुये अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया , पुलिस को देखकर अपराधकर्मियों ने गोली चलायी जो ओएपी अध्यक्ष के बायें हाथ में गोली लगी एवं अपराधकर्मी फरार हो गए ।

पुलिस का कहना है कि दरिगाँव ओपी अध्यक्ष को बेहतर चिकित्सा के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेन्टर, वाराणसी में भर्ती कराया गया है तथा उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। उनकी चिकित्सा के लिए स्थानीय पुलिस अधीक्षक के स्तर से समन्वय किया जा रहा है।

पुलिस ने घटनास्थल से अपराधियों द्वारा अपराध में प्रयुक्त की गयी अपाचे मोटरसाइकिल को बरामद किया है।

रोहतास के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने अविलम्ब घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं उन्होंने इस मामले की जांच का निर्देश दिया।

सासाराम अनुमंडल पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में एक एसआइटी0 का गठन कर अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि दरिगाँव ओपी अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुये लूट की घटना को विफल कर दिया गया।

भाषा स अनवर

राजकुमार

राजकुमार