बिहार में छठे चरण में आठ लोकसभा सीटों पर शनिवार को मतदान, 86 उम्मीदवार अखाड़े में

बिहार में छठे चरण में आठ लोकसभा सीटों पर शनिवार को मतदान, 86 उम्मीदवार अखाड़े में

  •  
  • Publish Date - May 24, 2024 / 07:38 PM IST,
    Updated On - May 24, 2024 / 07:38 PM IST

पटना, 24 मई (भाषा) बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आठ सीटों पर मतदान कराया जायेगा, जहां इन क्षेत्रों के करीब डेढ़ करोड़ मतदाता 86 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला शनिवार को करेंगे। प्रदेश की इन आठ सीटों पर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है।

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत जिन आठ सीटों पर शनिवार को मतदान होगा उनमें, वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज शामिल है ।

इसमें कहा गया है कि इन सीटों पर सुचारू रूप से शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराए जाने के लिए निर्वाचन आयोग ने 14872 मतदान केंद्र बनाये हैं तथा कुल 17846 बैलेट यूनिट, 17846 कंट्रोल यूनिट और 19334 वीवीपैट मशीन की की व्यवस्था की गयी है ।

जानकारी के अनुसार इन आठ सीटों पर मतदाताओं की कुल संख्या 14932165 है, जिनमें से 7823793 पुरुष और 7107944 महिला जबकि 428 तृतीय लिंग के हैं। कुल मतदाताओं में से 20 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के 3149316 हैं, जबकि 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के 212496 मतदाता हैं।

इसमें यह भी कहा गया है कि शनिवार को होने वाले मतदान के दौरान 142568 विकलांग मतदाताओं और 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 104873 मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है।

जानकारी में कहा गया है कि इन आठ सीटों में से गोपालगंज में सबसे अधिक 2027054 मतदाता हैं जबकि पश्चिम चंपारण में सबसे कम 1759234 मतदाता हैं ।

इसके अनुसार, इन आठ सीटों पर कुल 86 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 78 पुरुष और 08 महिला हैं।

भाषा अनवर रंजन

रंजन