राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे |

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : October 20, 2021/3:33 pm IST

पटना, 20 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को पटना पहुंचे जहां वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

पटना हवाई अड्डे पर राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविंद का गर्मजोशी से स्वागत किया।

राष्ट्रपति सीधे राजभवन पहुंचे, जहां उनका शाम को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीशों से मिलने का कार्यक्रम है।

बिहार विधानसभा सचिवालय के अनुसार, कोविंद सदन के शताब्दी वर्ष के अवसर पर बृहस्पतिवार को आयोजित एक समारोह को संबोधित करेंगे।

बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम राष्ट्रपति के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया गया है जिसमें राज्य के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है।

स्थानीय प्रशासन के एक अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर अपने निर्धारित प्रस्थान से पहले राष्ट्रपति के कार्यक्रम में तख्त हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा, महावीर मंदिर, बुद्ध स्मृति पार्क और खादी मॉल जैसे स्थानों का दौरा शामिल है।

सर्वोच्च संवैधानिक पद पर चुने जाने से पहले कोविंद बिहार के राज्यपाल के रूप में कार्यरत थे। यहां उनका कार्यकाल 15 अगस्त 2015 से 20 जून 2017 तक रहा।

भाषा अनवर अर्पणा

अर्पणा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers