महिला से मालिश करवाने के मामले में बिहार में एक पुलिसकर्मी निलंबित

महिला से मालिश करवाने के मामले में बिहार में एक पुलिसकर्मी निलंबित

  •  
  • Publish Date - April 29, 2022 / 07:58 PM IST,
    Updated On - April 29, 2022 / 07:58 PM IST

सहरसा (बिहार), 29 अप्रैल (भाषा) बिहार में एक पुलिसकर्मी को एक महिला से मालिश करवाने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। महिला एक प्रकरण के सिलसिले में इस पुलिसकर्मी के पास गई थी।

इस घटना का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद सहरसा की पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने उत्तर बिहार के जिले में दरहट्टा चौकी के प्रभारी शशिभूषण सिन्हा को निलंबित करने का आदेश दिया है।

जिला पुलिस प्रमुख ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पुलिस अधिकारी का आचरण अनुशासनहीनता और उद्दडंता के समान है। हमने स्वत: संज्ञान लिया है और उन्हें निलंबित कर दिया गया है।’’

लगभग आधे मिनट के वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि पुलिसकर्मी अपने एक कमरे में बिस्तर पर बैठे हैं और फोन पर किसी से बात कर रहे हैं। उनके सामने एक महिला बैठी है और दूसरी महिला उनकी गर्दन, कंधे और पीठ की मालिश कर रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये महिलाएं नौ साल की बच्ची से बलात्कार के एक मामले में एक आरोपी की रिश्तेदार हैं।

उन्होंने जेल में बंद अपने रिश्तेदार की जमानत के लिए पुलिसकर्मी से कथित तौर पर मदद मांगी थी।

वीडियो में, अधिकारी को अपने मोबाइल फोन पर एक वकील से बात करते हुए देखा जा सकता है।

उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘मैं आपको दो महिलाओं को कुछ पैसे, आधार कार्ड और दस्तावेजों की प्रतियों के साथ भेज रहा हूं। वे बहुत गरीब हैं। कृपया उनकी मदद करें। मैंने उनके मामले में अपनी जेब से 10,000 रुपये खर्च किए हैं।’’

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप