पशु तस्करों ने सहायक उप निरीक्षक को गोली मारी

पशु तस्करों ने सहायक उप निरीक्षक को गोली मारी

  •  
  • Publish Date - August 15, 2023 / 03:23 PM IST,
    Updated On - August 15, 2023 / 03:23 PM IST

समस्तीपुर, 15 अगस्त (भाषा) बिहार के समस्तीपुर जिले के पटोरी अनुमंडल के मोहनपुर इलाके में अवैध रूप से मवेशियों को ले जा रहे एक ट्रक को रोकने के दौरान पशु तस्करों द्वारा की गई गोलीबारी में पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी की पहचान मोहनपुर पुलिस चौकी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक नंदकिशोर यादव के रूप में हुई है।

तिवारी ने मंगलवार को कहा, “घटना कल रात की है। विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए यादव ने मोहनपुर पुलिस चौकी के पास अवैध रूप से मवेशियों को ले जा रहे एक ट्रक को रोका। उन्होंने ट्रक के साथ तीन पशु तस्करों को भी पकड़ लिया। जब आरोपियों को थाने ले जाया जा रहा था, तभी अन्य पशु तस्करों और उनके सहयोगियों का एक समूह वहां पहुंच गया। एक आरोपी ने यादव पर गोलियां चलाईं और फरार हो गया।”

पुलिस के मुताबिक गोली यादव की बायीं आंख के पास लगी है।

अधिकारी ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, “मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने आरोपी के अन्य सहयोगियों को पकड़ने के लिए भी छापेमारी शुरू कर दी है।’

भाषा सं. अनवर नरेश प्रशांत

प्रशांत