बिहार पुलिस की शर्मनाक करतूत, सड़क दुर्घटना में मृत शख्स के शव को उठाकर नहर में फेंका..वीडियो वायरल
Shameful act of Bihar Police: इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि तीन पुलिस वाले एक शव को सड़क से उठाकर बगल की नजर में फेंक रहे हैं।
Shameful act of Bihar Police
Shameful act of Bihar Police: मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में बिहार पुलिस की शर्मनाक करतूत सामने आयी है, यहां पर सड़क दुर्घटना में मृत शख्स के शव को उठाकर नहर में फेंक दिया गया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि तीन पुलिस वाले एक शव को सड़क से उठाकर बगल की नजर में फेंक रहे हैं।
बिहार पुलिस की शर्मनाक करतूत, सड़क दुर्घटना में मृत शख्स के शव को उठाकर नहर में फेंका.
📍फकुली, मुजफ्फरपुर pic.twitter.com/fE7CRMYo3R
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) October 8, 2023
वहीं जब इस मामले में फकुली थाना मुजफ्फरपुर के एसआई से इस बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि सड़क दुघर्टना की सूचना मिली थी, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा गया कि शव को ट्रक से बुरी तरह से कुचल दिया गया था, जिसमें से कुछ बॉडी पार्ट को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि शव का ऐसा हिस्सा जो सड़क से बुरी तरह से चिपक गया था उसे बगल की नहर में प्रवाहित किया गया है।
लेकिन वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि पूरी बॉडी को ही पुलिस वाले नहर में फेंक रहे है, बिहार पुलिस का ऐसा अमानवीय रवैया देखकर सभी हैरान हैं। अब यह वीडिया जमकर वायरल हो रहा है।

Facebook



