Sitamarhi News: इस जिले में HIV विस्फोट, 7400 पहुंची एचआईवी पॉजिटिव मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप

Sitamarhi News: यहां एचआईवी पॉजिटिव मरीजों के जो आंकड़े सामने आए हैं उन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे, रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस जिले में HIV पॉजिटिव मरीजों की संख्या करीब 7400 पहुंच गई है।

Sitamarhi News: इस जिले में HIV विस्फोट, 7400 पहुंची एचआईवी पॉजिटिव मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप

Sitamarhi News, image source: healthday

Modified Date: December 10, 2025 / 07:28 pm IST
Published Date: December 10, 2025 7:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सीतामढ़ी में एचआईवी मरीजों की बढ़ती संख्या
  • माइग्रेट लोगों की संख्या बहुत ज्यादा
  • हर महीने 5000 मरीजों को दी जा रही दवा

सीतामढ़ी: Sitamarhi News, बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आयी है। यहां पर HIV विस्फोट हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यहां एचआईवी पॉजिटिव मरीजों के जो आंकड़े सामने आए हैं उन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे, रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस जिले में HIV पॉजिटिव मरीजों की संख्या करीब 7400 पहुंच गई है।

कहा जा रहा है कि यहां हर महीने 40-60 नए मरीज सामने आ रहे हैं। जाहिर है इस आकंड़े के सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि इनमें 400 से ज्यादा नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं।

माइग्रेट लोगों की संख्या बहुत ज्यादा

Sitamarhi News, सीतामढ़ी में एचआईवी की स्थिति विस्फोट क्यों है? इसपर एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए सदर अस्पताल के मेडिकल अफसर डॉक्टर हसीन अख्तर ने कहा कि ऐसी स्थिति इसलिए है क्योंकि हमारे यहां माइग्रेट लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है जो दिल्ली, मुंबई या बाहर कहीं और कमाते हैं।

 ⁠

सीतामढ़ी के एआरटी सेंटर से हर महीने 5000 मरीजों को फिलहाल दवा दी जा रही है जबकि बाकी बचे मरीज बिहार से बाहर अपना इलाज करवा रहे हैं। डॉक्टर हसीन अख्तर ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘जितने भी हमारे पॉजिटिव मरीज हैं वो निगेटिव से शादी ना करें।

सीतामढ़ी में एचआईवी मरीजों की बढ़ती संख्या

बता दें कि सरकार एड्स से बचाव को लेकर काफी पहले से ही जागरुकता अभियान चला रही है बावजूद इसके सीतामढ़ी में एचआईवी मरीजों की बढ़ती संख्या बेहद हैरान करने वाली है।

संभावना जताई जा रही है कि बच्चों में यह संक्रमण उनके माता-पिता से मिला है। बहरहाल अब यहां प्रशासन ने जिला अस्पताल के एआरटी सेंटर के जरिए विभिन्न जगहों पर जागरूकता कार्यक्रमों को और तेज करने का फैसला लिया है।

इन्हे भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com