Tej Pratap Yadav Statement on BJP: ‘राम नहीं आ रहे हैं…चुनाव आ रहे हैं‘, प्राण प्रतिष्ठा के बाद तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान
‘राम नहीं आ रहे हैं...चुनाव आ रहे हैं‘, प्राण प्रतिष्ठा के बाद तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान! Tej Pratap Yadav Statement on BJP
Tej Pratap Yadav Statement on BJP
पटनाः Tej Pratap Yadav Statement on BJP अयोध्या में राममंदिर का उद्घाटन हो गया है। प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने पीएम मोदी ने कल 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला की पहली पूजा की। इस मौके पर पूरा देश दिवाली का त्यौहार मनाया। लेकिन इस प्राण प्रतिष्ठा में विपक्षी दलों के नेताओं ने दूरी बना थी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तो हो चुकी है, लेकिन अब भी इस पर राजनीतिक बयानबाजी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन बाद बिहार सरकार में पर्यटन मंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान सामने आया है।
Tej Pratap Yadav Statement on BJP तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक पोस्ट कर भाजपा पर हमला बोला है। इसमें उन्होंने लिखा है कि ‘राम नहीं आ रहे हैं ! चुनाव आ रहे हैं ! श्री राम तो हमारे मन में, हृदय में और कण-कण में विराजमान हैं पूर्व से ही।‘
‘सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री राम, विष्णु जी के अवतार हैं और भगवान विष्णु के अन्तिम अवतार “कल्कि अवतार” को कलियुग का अंत होने के बाद धर्म की पुनर्स्थापना के लिए आना बाक़ी है। सियावर रामचंद्र की जय‘
आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। इससे पहले भी वे अपने फेसबुक पर लिखा था कि राम तो सबके मन में हैं। अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें। उन्होंने यह भी कहा था कि राम के लोग कभी भेदभाव नहीं करते। सबसे पहले महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बंद होना चाहिए।
राम नहीं आ रहे हैं ! चुनाव आ रहे हैं !
श्री राम तो हमारे मन में, हृदय में और कण-कण में विराजमान हैं पूर्व से ही।
सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री राम, विष्णु जी के अवतार हैं और भगवान विष्णु के अन्तिम अवतार “कल्कि अवतार” को कलियुग का अंत होने के बाद धर्म की…
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 23, 2024

Facebook



