Tej Pratap Yadav Statement on BJP: ‘राम नहीं आ रहे हैं…चुनाव आ रहे हैं‘, प्राण प्रतिष्ठा के बाद तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान

‘राम नहीं आ रहे हैं...चुनाव आ रहे हैं‘, प्राण प्रतिष्ठा के बाद तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान! Tej Pratap Yadav Statement on BJP

Tej Pratap Yadav Statement on BJP: ‘राम नहीं आ रहे हैं…चुनाव आ रहे हैं‘, प्राण प्रतिष्ठा के बाद तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान

Tej Pratap Yadav Statement on BJP

Modified Date: January 23, 2024 / 01:44 pm IST
Published Date: January 23, 2024 1:44 pm IST

पटनाः Tej Pratap Yadav Statement on BJP अयोध्या में राममंदिर का उद्घाटन हो गया है। प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने पीएम मोदी ने कल 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला की पहली पूजा की। इस मौके पर पूरा देश दिवाली का त्यौहार मनाया। लेकिन इस प्राण प्रतिष्ठा में विपक्षी दलों के नेताओं ने दूरी बना थी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तो हो चुकी है, लेकिन अब भी इस पर राजनीतिक बयानबाजी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन बाद बिहार सरकार में पर्यटन मंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: Earthquake tremors in Delhi: राजधानी में भूकंप के झटके, डर की वजह से घरों से बाहर निकले लोग 

Tej Pratap Yadav Statement on BJP तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक पोस्ट कर भाजपा पर हमला बोला है। इसमें उन्होंने लिखा है कि ‘राम नहीं आ रहे हैं ! चुनाव आ रहे हैं ! श्री राम तो हमारे मन में, हृदय में और कण-कण में विराजमान हैं पूर्व से ही।‘

 ⁠

Read More: Mira Road Attack: मीरा रोड पर रामलला की शोभा यात्रा के दौरान झड़प, सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा वीडियो

‘सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री राम, विष्णु जी के अवतार हैं और भगवान विष्णु के अन्तिम अवतार “कल्कि अवतार” को कलियुग का अंत होने के बाद धर्म की पुनर्स्थापना के लिए आना बाक़ी है। सियावर रामचंद्र की जय‘

Read More: Ranbir Kapoor on Ram Mandir: अयोध्या से लौटने के बाद रणबीर कपूर को हो रहा अफसोस, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पत्नी आलिया के साथ हुए थे शामिल

आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। इससे पहले भी वे अपने फेसबुक पर लिखा था कि राम तो सबके मन में हैं। अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें। उन्होंने यह भी कहा था कि राम के लोग कभी भेदभाव नहीं करते। सबसे पहले महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बंद होना चाहिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।