Bihar SIR: ‘तेजस्वी यादव जी आपकी योग्यता पर मुझे ही नहीं पूरे बिहार को शक’, उपमुख्यमंत्री ने स्क्रीन शॉट शेयर कर वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के दावे का किया खंडन

Bihar SIR: तेजस्वी यादव ने मसौदा मतदाता सूची में उनका नाम नहीं होने का दावा किया, उपमुख्यमंत्री ने किया खंडन

Bihar SIR: ‘तेजस्वी यादव जी आपकी योग्यता पर मुझे ही नहीं पूरे बिहार को शक’, उपमुख्यमंत्री ने स्क्रीन शॉट शेयर कर वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के दावे का किया खंडन

Bihar SIR, image source: Samrat Choudhary X

Modified Date: August 2, 2025 / 04:52 pm IST
Published Date: August 2, 2025 3:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मैं खुद मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं : तेजस्वी यादव
  • विधानसभा चुनाव का ‘‘बहिष्कार’’ करने की धमकी
  • सम्राट चौधरी ने दावे का खंडन करते हुए सूची का स्क्रीनशॉट साझा किया

पटना: Bihar SIR, राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को दावा किया कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित ‘‘मसौदा मतदाता सूची’’ में उनका नाम नहीं है। हालांकि, उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने इस दावे का खंडन करते हुए मसौदा मतदाता सूची का एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें यादव का विवरण और तस्वीर देखी जा सकती है।

मैं खुद मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं : तेजस्वी यादव

प्रेस वार्ता के दौरान, पूर्व उपमुख्यमंत्री यादव ने अपने फोन को एक बड़ी स्क्रीन से जोड़ा और अपना ईपीआईसी नंबर खोजने की कोशिश की, जिससे परिणाम आया कि ‘‘कोई रिकॉर्ड नहीं मिला।’’ तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘देखिए! मैं खुद मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं हूं। इससे मैं चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो जाता हूं। शायद, मुझे नागरिक नहीं माना जाएगा और मैं इस घर में रहने के अधिकार से भी वंचित हो जाऊंगा।’’

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता यादव ने यह भी दावा किया कि जब बूथ स्तर का अधिकारी उनके यहां गणना प्रपत्र लेकर आया था, तो उसने उन्हें कोई रसीद नहीं दी। राजद नेता ने कहा, ‘‘लेकिन, मैंने कोई कसर नहीं छोड़ते हुए अपना हस्ताक्षरित और विधिवत भरा हुआ फॉर्म सौंपते हुए अपनी तस्वीर खींच ली थी।’’ कुछ पत्रकारों ने यादव को सुझाव दिया कि वह शनिवार को निर्वाचन आयोग द्वारा सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराए गए मतदाता सूची के मसौदे का प्रिंटआउट देखें, हो सकता है उनका नाम उसमें हो।

 ⁠

यादव ने जवाब दिया, ‘‘ऑनलाइन तरीका ही ज्यादा लोगों के लिए उपलब्ध है। क्या आप उम्मीद करेंगे कि बिहार से बाहर रहने वाला कोई व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम देखने आएगा? मेरा कहना यह है कि जब हम जैसे लोग ही परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो आम लोगों की तो बात ही क्या करें। मुझे सुनने में आया है कि एक आईएएस अधिकारी दंपति का नाम भी मतदाता सूची से गायब है।’’

विधानसभा चुनाव का ‘‘बहिष्कार’’ करने की धमकी

राजद नेता ने हाल ही में आगामी विधानसभा चुनाव का ‘‘बहिष्कार’’ करने की धमकी देकर खलबली मचा दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि निर्वाचन आयोग विशेष गहन पुनरीक्षण के जरिए सत्तारूढ़ राजग की ‘‘मदद’’ करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में यह भी कहा, ‘‘मैं देखना चाहता हूं कि क्या किसी भाजपा नेता का नाम भी मसौदा मतदाता सूची से गायब है।’’

इस बीच, चौधरी ने तेजस्वी के दावे का खंडने करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आपका नाम आपके पिता, आदरणीय लालू प्रसाद (राजद प्रमुख) के नाम के बिल्कुल साथ है। बेहतर होगा कि आप झूठे दावों की अपनी दुकान बंद कर दें।’’

read more:  Balrampur News: कन्या छात्रावास में इस हाल में मिली अधीक्षिका, देखकर पुलिस भी रह गई दंग, जानें क्या है पूरा मामला

read more:  Korba Road Accident Viral Video: कोरबा में भीषण हादसे का Video सोशल मीडिया पर वायरल.. टकराई गाड़ियां तो सड़क पर इस तरह गिरे बाइकर्स, आप भी देखें


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com