पटना में रेलवे भूमि के विकास के लिए निविदा आमंत्रित |

पटना में रेलवे भूमि के विकास के लिए निविदा आमंत्रित

पटना में रेलवे भूमि के विकास के लिए निविदा आमंत्रित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 05:21 PM IST, Published Date : January 19, 2022/9:26 pm IST

पटना, 19 जनवरी (भाषा) रेल मंत्रालय के तहत रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) पटना शहर में 7,361 वर्ग मीटर के भूखंड को पट्टे पर देने के लिए निविदा आमंत्रित कर रहा है।

आरएलडीए के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश डुडेजा के अनुसार, इस स्थल के लिए सात मार्च तक बोलियां जमा की जा सकती हैं। इस स्थल को दो भागों में विकसित किया जाना है।

उन्होंने कहा, ‘‘5,514.23 वर्गमीटर के एक हिस्से को 99 साल की अवधि के लिए वाणिज्यिक विकास के मकसद से पट्टे पर दिया जाएगा, जबकि रेलवे पुनर्विकास कार्यों के लिए 1,846.77 वर्गमीटर का अतिरिक्त क्षेत्र निर्धारित किया गया है। पूरे स्थल को एक ही चरण में सौंप दिया जाएगा’’।

आरएलडीए के उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘यह स्थल पटना नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आता है। इसे पटना-2031 के मास्टर प्लान के अनुसार पुनर्विकसित किया जाना है।’’

भाषा अनवर सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers