Road Accident News Today: खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल
Road Accident News Today: खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल
Bilaspur Road Accident/ Image Credit: IBC24 File
- बक्सर में हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हुई, जबकि कई लोग घायल हो गए।
- हादसा बक्सर-पटना फोरलेन पर हुआ, जब तेज रफ्तार कार ने खड़े ट्रक से टक्कर मारी।
- हादसे के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी।
बक्सर: Road Accident News Today रामनवमी के दिन बिहार के बक्सर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए।
Road Accident News Today मिली जानकारी के अनुसार, घटना बक्सर-पटना फोरलेन पर हुआ है। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग अपने परिजन का दाह संस्कार करने सभी बक्सर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। सभी मृतक रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर हॉल्ट के रहने वाले हैं।
इस घटना के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। स्थानीय लोगों की माने तो यह घटना सुबह 3:00 से 4:00 बजे की बतायी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक कार की रफ्तार काफी तेज थी। जैसे ही कार ने खड़े ट्रक में टक्कर मारी जोरदार आवाज हुई। टक्कर की आवाज सुनकर लोग पहुंचे तो तो देखा की कार ट्रक के पीछे टक्कर मारी है। कार में 7 लोग सवार थे जिसमें से तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।

Facebook



