केंद्रीय मंत्री आर के सिंह 10.49 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति के मालिक

केंद्रीय मंत्री आर के सिंह 10.49 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति के मालिक

  •  
  • Publish Date - May 8, 2024 / 03:54 PM IST,
    Updated On - May 8, 2024 / 03:54 PM IST

पटना, आठ मई (भाषा) बिहार की आरा लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार आर के सिंह 10.49 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 1.83 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने निर्वाचन आयोग को दिये हलफनामें में इसकी जानकारी दी।

सिंह ने मंगलवार को राजग उम्मीदवार के तौर पर आरा लोकसभा सीट से पर्चा दाखिल किया था।

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के तहत एक जून को आरा समेत बिहार के नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में मतदान होंगे।

हलफनामे में सिंह ने घोषणा की है कि उनके पास 96.13 लाख रुपये की चल संपत्ति है और 9.53 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।

सिंह की पत्नी के पास 43 लाख रुपये की चल और 1.40 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।

हलफनामे के मुताबिक केंद्रीय मंत्री के पास 30,000 रुपये जबकि उनकी पत्नी के पास 25,000 रुपये नकद है ।

सिंह के चार बैंक खाते हैं। उनकी पत्नी के पास दो बैंक खाते और 28 लाख रुपये के आभूषण हैं।

केंद्रीय मंत्री सिंह का मुकाबला ताराराई विधानसभा सीट से भाकपा माले के मौजूदा विधायक और विपक्षी महागठबंधन के उम्मीदवार सुदामा प्रसाद से है।

केंद्रीय गृह सचिवरह चुके सिंह मई 2014 से आरा लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

भाषा अनवर रंजन

रंजन