यूएसएआईडी ने बिहार में वन निगरानी के लिए नया उपकरण प्रस्तुत किया

यूएसएआईडी ने बिहार में वन निगरानी के लिए नया उपकरण प्रस्तुत किया

  •  
  • Publish Date - October 8, 2021 / 04:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 06:45 PM IST

पटना, आठ अक्टूबर (भाषा) यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) और बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से एक नया वन निगरानी उपकरण प्रस्तुत किया, जो उपग्रह छवियों और भू-विश्लेषण का उपयोग कर राज्य में वन निगरानी, योजना और प्रबंधन में सुधार में मददगार होगा।

इस अवसर पर यूएसएआईडी की भारत उप मिशन निदेशक, करेन क्लिमोवस्की ने कहा, ‘‘भारत में यूएसएआईडी स्थायी और पर्यावरण अनुकूल भविष्य के निर्माण के लिए वन संरक्षण, प्रबंधन के कार्यों में निवेश करता है… (हम) आशान्वित हैं कि यह नया उपकरण बिहार में वन परिदृश्य निगरानी की सटीकता और निरंतरता को बढ़ाएगा।’’

उपकरण को प्रस्तुत करने का आयोजन शुक्रवार को यहां ‘अरण्य भवन’ में किया गया। बिहार के प्रधान सचिव (वन) दीपक कुमार सिंह ने यूएसएआईडी को धन्यवाद दिया और कहा कि सरकार ‘‘राज्य के अन्य हिस्सों में निगरानी उपकरण के उपयोग को बढ़ाएगी, जिसका परीक्षण गया में किया गया था।’’

नया उपकरण केवल क्षेत्रीय दौरों पर निर्भर होने के बजाय रिमोट सेंसिंग के माध्यम से विश्वसनीय आधारभूत जानकारी प्रदान करता है, जिससे राज्य सरकार को वानिकी हस्तक्षेपों को लागू करने और योजना बनाने के लिए आवश्यक समय तथा संसाधनों को कम करने में मदद मिलेगी। यह उपकरण कम लागत वाला है और लाने-ले जाने में भी आसान है।

भाषा आशीष नरेश

नरेश