अकेले सरगुजा संभाग में 200 हाथी मौजूद, गले में कॉलर ID नहीं होने से परेशानी में वन विभाग

अकेले सरगुजा संभाग में 200 हाथी मौजूद, गले में कॉलर ID नहीं होने से परेशानी में वन विभाग

  •  
  • Publish Date - September 15, 2021 / 11:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

अंबिकापुर। सरगुजा संभाग में हाथियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी वन विभाग के लिए चिंता का कारण बन गया है..प्रदेश में मौजूद 300 हाथियों में 200 हाथी अकेले सरगुजा संभाग में हैं।

read more: ईरानी ने योगी की ‘अब्बा जान’ वाली टिप्पणी का बचाव किया, अखिलेश ने निशाना साधा

इसके अलावा इतनी बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी और उनके गले में कॉलर ID नहीं होने से उनके लोकेशन को ट्रैस करने में भी वन विभाग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है…।

read more: मंत्रिमंडल के फैसले दूरसंचार क्षेत्र के लिए ‘ऐतिहासिक क्षण’ : मोदी

हाथियों का 10 दल संभाग में सक्रिय है लेकिन केवल 1 ही हाथियों के दल के गले में कॉलर ID लगी हुई है..क्षेत्र में सबसे ज्यादा हाथी इस समय तमोर पिंगला अभयारण के आस-पास मौजूद हैं।