Raipur lok sabha Election Results: रायपुर लोकसभा में बृजमोहन अग्रवाल का दबदबा, चौथे राउंड के गिनती में एक लाख से अधिक वोटों से आगे
Raipur lok sabha Election Results: रायपुर लोकसभा में बृजमोहन अग्रवाल का दबदबा, चौथे राउंड के गिनती में एक लाख से अधिक वोटों से आगे
Raipur lok sabha Election Results
भोपालः Raipur lok sabha Election Results लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात चरणों में हुए मतदान की मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे से देशभर में विभिन्न मतगणना केन्द्रों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई है। यह अंतिम वोट गिने जाने तक निरंतर जारी रहेगी। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां 11 सीटों पर मतगणना हो रही है। वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लोकसभा सीट के लिए चौथे राउंड की गिनती खत्म हो चुकी है। जिसमें बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल एक लाख 1 हजार 732 वोटों से आगे चल रहे हैं।
Raipur lok sabha Election Results शुरुवाती दौर से ही बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल बढ़त बनाए हुए हैं। पहले राउंड में बृजमोहन अग्रवाल 19532 वोट से आगे थे। जिसके बाद अब सीधा चौथे राउंड में जबरदस्त बढ़ते बनाए हुए हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय लगातार पीछे ही है। अब शाम तक ये तस्वीर साफ हो जाएगी कि किस पार्टी को कितना वोट हासिल हुआ और कौन चुनाव जीत रहा है।
आपको बता दें कि रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने बृजमोहन अग्रवाल को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने विकास उपाध्याय को उम्मीदवार बनाया है। दोनों के बीच अब जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है।

Facebook



