CBSE 10th 12th Result 2023: CBSE बोर्ड के रिजल्ट को लेकर आई बड़ी जानकारी, अधिकारियों ने बताया कब आएगा रिजल्ट!
CBSE बोर्ड के रिजल्ट को लेकर आई बड़ी जानकारी, अधिकारियों ने बताया कब आएगा रिजल्ट!! CBSE 10th 12th Result 2023
CBSE Class 10th Result 2023
नई दिल्ली: CBSE 10th 12th Result 2023बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद अब कई राज्यों में 10वीं-12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कल यानि 10 मई को बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। वहीं, सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि आज यानि 11 मई को CBSE Result 2023 जारी किया जाएगा। लेकिन खुद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इन दावों के संबंध में एक पत्र जारी कर बड़ी जानकारी दी है।
CBSE 10th 12th Result 2023 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से एक लेटर जारी कर सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों को फर्जी करार दिया है। वहीं, एक अन्य पत्र में बोर्ड ने छात्रों को अहम निर्देश दिया है। बोर्ड ने 10 मई को जारी सर्कुलर में आधिकारिक रूप से बता दिया है कि, 10वीं, 12वीं के नतीजे जल्द ही घोषित किए जाने वाले हैं। इसिलिए बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे छात्रों के डिजीलॉकर अकाउंट के पिन को डाउनलोड कर उन्हें वितरित कर दें।
सीबीएसई के मुताबिक, स्कूलों को छात्रों के साथ सुरक्षा पिन साझा करनी होगी। सीबीएसई ने स्कूलों को सर्कुलर भेज दिया है। छात्र ध्यान दें कि इस पिन से आपको उनका डिजीलॉकर अकाउंट बनाना होगा। सीबीएसई 10वीं 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद छात्र डिजीलॉकर से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।
CBSE 10th 12th Result 2023 डिजिलॉकर से ऐसे देख पाएंगे मार्क शीट
- सबसे पहले Digilocker.gov.in पर जाएं या DigiLocker एप खोलें।
- आवश्यक क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें।
- सीबीएसई रिजल्ट विकल्प चुनें, कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं परिणाम 2023 का चयन करें।
- रोल नंबर, जन्म तिथि आदि आवश्यक जानकारी भरें।
- सीबीएसई कक्षा 10वीं परिणाम 2023 या सीबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
- डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसी का एक प्रिंट आउट ले लें।
CBSE 10th, 12th Result 2023: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, CBSE 10th Result Direct Link’ या ‘CBSE 12th Result Direct Link’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे.

Facebook



