बारिश से खराब हुई फसलों का जल्द मिलेगा मुआवजा, सीएम ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश |

बारिश से खराब हुई फसलों का जल्द मिलेगा मुआवजा, सीएम ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान को लेकर हुई समीक्षा बैठक में अहम निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में किसानों की फसलों के नुकसान का सर्वे कराकर अतिशीघ्र मुआवजा देने का काम किया जाए।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : January 10, 2022/7:16 pm IST

Compensation for crops damaged

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान को लेकर हुई समीक्षा बैठक में अहम निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में किसानों की फसलों के नुकसान का सर्वे कराकर अतिशीघ्र मुआवजा देने का काम किया जाए।

ये भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं, कर्मचारियों को कागज की चप्पलें बेचेगा केवीआईसी

सीएम ने कहा कि प्रभारी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों को देखेंगे, सीएम ने बैठक में सभी कलेक्टर कमिश्नर को निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि ओलावृष्टि या अतिवृष्टि के कारण फसलें प्रभावित हुई हैं, प्रभावित गांव का सर्वे यथाशीघ्र पूरा किया जाए। शीघ्रता के साथ सर्वे कार्य खत्म करें और कृषकों को मुआवजे का भुगतान सीधे उनके खाते में किया जाए।

ये भी पढ़ें: 50 फीसदी क्षमता से चलेगें स्कूल, नहीं लगाए जाएंगे अनावश्यक प्रतिबंध, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात