पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने केंद्र और सीएम शिवराज को दिया धन्यवाद, जो विभाग मिलेगा ईमानदारी से करुंगा काम

पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने केंद्र और सीएम शिवराज को दिया धन्यवाद, जो विभाग मिलेगा ईमानदारी से करुंगा काम

  •  
  • Publish Date - April 21, 2020 / 06:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

भोपाल। शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल का आज गठन होगा। पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। इसकी सूचना उन्हें दे दी गई है। इस मौके पर नरोत्तम मिश्रा ने केंद्रीय नेतृत्व और सीएम शिवराज को धन्यवाद दिया है।

ये भी पढ़ें-  पूर्व विशेष सचिव अमन सिंह को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, EOW को सैलरी एक…

IBC 24 से बात करते हुए  पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इस बार पहले के मुकाबले मंत्रिमंडल छोटा होगा। उन्हें एक दर्जन विभागों का अनुभव है । मिश्रा ने कहा कि उन्हें जो भी विभाग मिलेगा उसमें वो ईमानदारी से काम करेंगे।

ये भी पढ़ें- इंदौर कलेक्टर का बयान, कहा- नियमित जांच की वजह से कम आए कोरोना मरीज

पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते छोटा मंत्रिमंडल का गठन हो रहा है। अभी तक मुख्यमंत्री शिवराज, टीम मोदी के रूप में काम कर रहे थे।अब हम टीम शिवराज के नेतृत्व में काम करेंगे।