Godaan Movie 2026 : छत्तीसगढ़ में बनी गौमाता के महत्व पर फिल्म, इस तारीख को पूरे देश भर में होगी रिलीज, ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए सीएम साय
गौमाता के महत्व को पर्दे पर उतारने वाली फिल्म गोदान का ट्रेलर रायपुर में लॉन्च किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। यह फिल्म 6 फरवरी को पूरे देश में रिलीज़ होगी।
Godaan Movie 2026 / Image Source : screengrab
- गौमाता के महत्व पर आधारित फिल्म गोदान का ट्रेलर रायपुर में लॉन्च।
- मुख्यमंत्री साय ने फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने की घोषणा की।
- फिल्म 6 फरवरी को पूरे देश में रिलीज़ होगी; पोस्टर, टीज़र और गाने पहले ही रिलीज़ हो चुके हैं।
रायपुर: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों बदलाव के एक बड़े दौर से गुजर रही है। अब यहाँ की फिल्में केवल पारंपरिक पारिवारिक कहानियों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि फिल्म निर्माता और निर्देशक अब सामाजिक मुद्दों से लेकर सस्पेंस-थ्रिलर जैसे अलग-अलग और लीग से हटकर विषयों पर फिल्में बना रहे हैं।
इसी कड़ी में, गौमाता के महत्व को पर्दे पर उतारने के लिए एक नई फिल्म गोदान तैयार की गई है। यह फिल्म 6 फरवरी को पूरे देश के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। Chhattisgarh CM Vishnu Dev Sai मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया और फिल्म की टीम को बधाई दी। इस विशेष कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के राष्ट्रीय पदाधिकारी अजीत महापात्र भी विशेष रूप से शामिल हुए।
6 फरवरी को रिलीज़ होगी फिल्म
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सीएम साय ने इसे छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसे देख सकें। Godaan movie teaser आपको बता दें कि यह फिल्म विनोद चौधरी के निर्देशन में बनी है। पूरे देश में यह 6 फरवरी को रिलीज़ होगी। हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर, टीज़र और गाने भी रिलीज़ किए गए हैं। आपको बता दें यह पूरी फिल्म छत्तीसगढ़ में बनी है।
इन्हें भी पढ़े:-
- Anupama written update 27th January 2026: चॉल में आग के साथ, रजनी की साजिश हुई जलकर राख! क्या अनुपमा की कोशिश तोड़ पाएगी, रजनी का अहंकार?
- Indore Chakubaji News: लिव-इन पार्टनर की मां और भाई को मारा चाकू, फिर युवक ने काट लिया अपना ये अंग, नजारा देख पुलिस भी हो गई हैरान
- Tina Dabi Flag Hoisting Viral Video: गलत तरीके से सलामी देने वाली IAS टीना डॉबी ने दिया जवाब.. बताई, क्यों हुई ‘बड़ी चूक’.. सोशल मीडिया पर बन रहें है मीम्स


Facebook


