Helicopter service Kedarnath Dham: चार धाम यात्रा में हेलीकॉप्टर सेवा पर रोक.. क्रैश में 6 लोगों की मौत के बाद धामी सरकार का बड़ा फैसला

इससे पहले पिछले महीने की 8 तारीख को गंगनानी से आगे एक निजी हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में कुल सात लोगों में से छह की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ था। हेलिकॉप्टर ‘एयरोट्रांस ' प्राइवेट कंपनी का था। दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर में 1 पायलट और 6 यात्री सवार थे।

Edited By :  
Modified Date: June 15, 2025 / 10:22 AM IST
,
Published Date: June 15, 2025 10:22 am IST
Helicopter service Kedarnath Dham: चार धाम यात्रा में हेलीकॉप्टर सेवा पर रोक.. क्रैश में 6 लोगों की मौत के बाद धामी सरकार का बड़ा फैसला
HIGHLIGHTS
  • केदारनाथ के पास हेलीकॉप्टर हादसे में 6 मौतें
  • खराब मौसम और कम विजिबिलिटी बनी हादसे की वजह
  • एनडीआरएफ-एसडीआरएफ ने राहत-बचाव कार्य किया शुरू

Helicopter service banned in Char Dham Yatra: देहरादून: केदारनाथ धाम से वापस लौट रहा एक हेलीकॉपटर आज सुबह 5 बजे के करीब गौरीकुंड के पास भीषण हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि इस चॉपर क्रैश में भीतर सवार पायलट समेत सभी 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इनमे पांच वयस्क और एक बच्चा शामिल था। एसडीआरएफ मौके पर मौजूद है और राहत-बचाव के काम में जुटा हुआ है लेकिन यह तय है कि, इस हादसे में किसी की भी सवार की जान नहीं बच सकी है।

Read More: Chhattisgarh Today Weather Report: छत्तीसगढ़ में ‘मानसून’ का वेलकम.. इन जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी तेज बारिश, आप भी देख लें कैसा रहेगा मौसम का हाल..

बहरहाल लगातार होते हवाई हादसे के बीच उत्तराखंड की धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने छोटे चार धाम यात्रा के लिए सभी तरह के हेलीकॉप्टर सेवाओं को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है यानी अब केदारनाथ जाने वालों को पैदल या फिर दूसरी माध्यम से आगे बढ़ना होगा।

हादसे पर सीएम का ट्वीट

गौरीकुंड हेलीकॉपटर हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ अपर ट्वीट करते हुए लिखा, “जनपद रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूँ।”

नोडल अफसर ने बताई वजह

इस पूरे हादसे पर हेली/पर्यटन सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया है कि, “आर्यन एविएशन का हेलीकॉप्टर केदारनाथ से लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें 23 महीने के बच्चे सहित पांच यात्री और पायलट राजीव सवार थे। खराब दृश्यता के कारण पायलट ने हेलीकॉप्टर को घाटी से दूर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन यह गौरीकुंड के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बचाव और जांच अभियान के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है।”

हुई थी क्रैश लैंडिग

5 Killed in Helicopter crashes near Kedarnath: गौरतलब है कि, इससे पहले इसी महीने के 7 जून को क्रिस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के एक हेलीकॉप्टर में टेक ऑफ के दौरान तकनीकी खामी आ गई थी। पायलट ने समय पर परिस्थिति भांपते हुए पास में ही सड़क पर इमर्जेंसी लैंडिंग करवा दी। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। हालांकि आपातकाल लैंडिंग के दौरान पायलट को मामूली चोटें आई थी।

Uttarakhand : केदारनाथ में बड़ा हादसा टला, हाईवे पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग – jantantratv

पिछले महीने छह की मौत

वही इससे पहले पिछले महीने की 8 तारीख को गंगनानी से आगे एक निजी हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में कुल सात लोगों में से छह की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ था। हेलिकॉप्टर ‘एयरोट्रांस ‘ प्राइवेट कंपनी का था। दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर में 1 पायलट और 6 यात्री सवार थे। इनमें से दो यात्री आंध्र प्रदेश और चार महाराष्ट्र के निवासी थे। पायलट समेत सात लोगों में से छह की मौत हो गई थी। हताहत और घायलों में विनीत गुप्ता, अरविंद अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, रश्मि, किशोर जाधव और कैप्टन रॉबिन सिंह (पायलट) शामिल थे।

Uttarkashi gangnani helicopter crash news going to harsil valley rescue team on ground all latest updates उत्तरकाशी के गंगनानी में क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर,6 की मौत,देहरादून से भरी थी उड़ान ...