#IBC24 Jansamwad chhindwara : पांचवे सत्र में माहौल हुआ गर्म, मंच पर जमकर हुई बयानबाजी, विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर नेताओं ने दिया ये जवाब
#IBC24 Jansamwad chhindwara: The atmosphere heated up in the fifth session, fierce rhetoric on the stage
#IBC24 Jansamwad chhindwara
#IBC24 Jansamwad chhindwara: इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
#IBC24 Jansamwad chhindwara: इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में IBC24 जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।
#IBC24 Jansamwad chhindwara: आज के कार्यक्रम के पांचवे सेशन में मुद्दों की जंग में जनप्रतिनिधियों से चर्चा पर चर्चा की गई। इसमें विक्रम आहके, महापौर , नगर निगम छिंदवाड़ा।। विजय पांडे , नेता प्रतिपक्ष, नगर निगम , छिंदवाड़ा।। सोनू मागो ,अध्यक्ष, नगर निगम ,छिंदवाड़ा।। ये नेता इस सेशन में शामिल है।
छिंदवाड़ा महापौर विक्रम आहके ने कहा कि कांग्रेस ने बीजेपी को छिंदवाड़ा से त्रस्त होकर बाहर निकाल फेंका है। रही बात विधानसभा की तो आगामी विधानसभा चुनाव में कमलनाथ के मार्गदर्शन से छिंदवाड़ा ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। वहीं पिछली बार जैसे ही भारतीय जनता पार्टी को सम्मान के साथ छिंदवाड़ा और प्रदेश से विदाई दी जाएगी। महापौर ने कहा कि पंचायत नगर निगम चुनाव के बाद एक साल में छिंदवाड़ा की दशा में काफी बदलाव हुआ है। जनता की समस्याओं का निवारण होता जा रहा है। छिंदवाड़ा की जनता ने जो भरोसा दिखाया उस पर हम खरे उतरे है।
नेता प्रतिपक्ष ने साधा निशाना
नगर निगम नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे ने कहा कि एक साल में जो महापौर के अनुसार जो परिषद बनी है एक साल में ऐसी स्थिति है कि आज की तारीख तक महीने का वेतन नहीं आया है। नगर निगम कर्मचारी बेहद ही परेशानिओं से घिरे हुए है। एक साल में सेवा कर्मचारियों को डराया और धमकाने के अलावा निगम में अपने लोगों की भर्ती की है। रही बात विकास की तो आज देख लिजिए की भाजपा ने क्या बनवाया और कांग्रेस पार्टी ने क्या किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो भी विकास का पैसा आता है वह सिर्फ अधिकारियों और यहां के नेताओं के जेब में जा रहा है। जनता को सिर्फ गुमराह करने का काम किया जा रहा है।
महापौर ने गिनाई कमलनाथ की उपब्धियां
महापौर ने कहा कि जिस तरह से भाजपा के मंत्री और नेता झूठे वादे और बातें करते हैं उसी तरह आज भी ये मंच पर कर रहे है। महापौर ने कहा कि छिंदवाड़ा का रेलवे मॉडल स्टेशन कमलनाथ ने बनवाया। आज जो भी छिंदवाड़ा में विकास देखा जा रहा है वह सिर्फ कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ की देन है। भाजपा ने कभी छिंदवाड़ा की ओर ध्यान की नहीं दिया तो विकास कहां से होता। आज विकास के नजरिए से प्रदेश की नहीं देश में छिंदवाड़ा को अलग पहचान मिलती है। छिंदवाड़ा में सड़कों से लेकर जल पूर्ति का काम और लोगों को छिंदवाड़ा में रोजगार देने का काम सिर्फ कमलनाथ ने ही किया है। और आगे भी छिंदवाड़ा लगातार विकास करेगा।

Facebook



