IBC 24 Exit Poll Results : इंडी गठबंधन के दावें हुए फुस्स, एग्जिट पोल में मिल रही सिर्फ इतनी ही सीटें, यहां देखें आंकड़े

IBC 24 Exit Poll Results : इंडी गठबंधन के दावें हुए फुस्स, Indi alliance's claims proved false, exit polls predict 150 seats

IBC 24 Exit Poll Results : इंडी गठबंधन के दावें हुए फुस्स, एग्जिट पोल में मिल रही सिर्फ इतनी ही सीटें, यहां देखें आंकड़े
Modified Date: June 1, 2024 / 07:32 pm IST
Published Date: June 1, 2024 7:32 pm IST

नई दिल्लीः IBC 24 Exit Poll Results  देश में नई सरकार चुनने के लिए अब मतदान का दौर खत्म हो चुका है। इसी के साथ ही अब टेलीविजन चैनलों पर एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है। लोगों को बेसब्री से इस बात का इंतजार है कि देश में अगली सरकार किसकी बनने जा रही है। क्‍या देश में तीसरी बार ‘मोदी सरकार’ आने वाली है या फिर कुछ उलटफेर होगा? विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ भी इस बार जीत का दावा कर रहा है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस बार एक्जिट पोल क्या कहता है। IBC24 के एग्जिट पोल में इस बार बीजेपी और उनके गठबंधन को 340 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं इंडिया गंठबंधन को 187 सीटें मिल सकती है। वहीं अन्य के खाते में 16 सीटें मिलने का अनुमान है। दूसरे सर्वे और चैनलों की बात करें तो कुछ ऐसे आंकड़े सामने आएं हैं:-

IBC 24 Exit Poll Results  सीटों के लिहाज से बात करें तो तमिलनाडु के एग्जिट पोल में NDA को 2-4 सीटें मिलने जा रही हैं तो वहीं INDIA को 33-37 सीटें मिल रही हैं। INDIA गठबंधन में भी कांग्रेस को 13-15 तो DMK को 20-22 सीटें मिलने का अनुमान हैं। AIADMK को राज्य में 0-2 सीटें मिल रही हैं। बता दें कि राज्य में लोकसभा की 39 सीटें हैं। गौरतलब है कि तमिलनाडु में इस बार के लोकसभा चुनाव में तीन गठबंधन मैदान में हैं। केंद्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए, डीएमके की अगुवाई वाला इंडिया ब्लॉक और एआईएडीएमके की अगुवाई वाला सूबे का विपक्षी गठबंधन। एनडीए में बीजेपी के साथ पीएमके, टीएमसी (एम) और एएमएमके जैसी पार्टियां हैं। तो डीएमके की अगुवाई वाले इंडिया ब्लॉक में कांग्रेस के साथ ही सीपीएम, वीसीके, एमडीएमके और केएमडीके हैं। उधर, एआईएडीएमके गठबंधन में डीएमडीके, एसडीपीआई और पीटीके शामिल हैं।

 ⁠

Read More : ExitPollOnIBC24 : असदुद्दीन ओवैसी को अपने ही घर में बड़ा झटका..! BJP को एग्जिट पोल में मिली इतनी सीटें, देखें आंकड़े

2009 के लोकसभा चुनाव में भी NDA और UPA में कड़ी टक्कर होने की बात कही गई। लेकिन जब नतीजे आए तो UPA ने 262 और NDA ने 159 सीटें जीतीं। 2014 और 2019 के आम चुनाव के एग्जिट पोल सही साबित हुए। दोनों ही बार एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया गया था और नतीजों में भी यही रहा। 2014 में बीजेपी ने 282 और 2019 में 303 सीटें जीतीं। हालांकि, 20 साल पहले 2004 के लोकसभा चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजे और चुनावी नतीजे एकदम उलट थे। तब एग्जिट पोल में कहा जा रहा था कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनेगी और NDA की सरकार बनेगी, लेकिन जब नतीजे आए तो NDA 200 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया और 189 पर सिमट गया। कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और UPA की सरकार बनी।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।